ECI Result Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. शुरूआती रुझान में बीजेपी ने बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. ताजा जानकारी मिलने तक 45 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 25 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं बीजेपी सांसद ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
जेल जाएंगे अरविंद केजरीवाल?
बीजेपी सांसद ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं दिल्ली की जनता को प्रधानमंत्री मोदी की अपील सुनने के लिए धन्यवाद देता हूं. केजरीवाल सभी मॉडलों में धराशायी हो गए हैं. यह तय है कि केजरीवाल तिहाड़ जाएंगे. वह सीएम बनना चाहते थे, लेकिन अब वह विधायक भी नहीं रहेंगे. पार्टी हाईकमान द्वारा चुना गया कोई भी कार्यकर्ता दिल्ली का अगला सीएम होगा.”
#WATCH | Delhi | On #DelhiElectionResults, BJP MP Yogender Chandolia says, "… I thank the people of Delhi for listening to PM Modi's appeal… Kejriwal has collapsed in all models… It is confirmed that Kejriwal will go to Tihar. He wanted to be the CM but he is not even going… pic.twitter.com/mDFLSzcMXs
— ANI (@ANI) February 8, 2025
अन्ना हजारे ने केजरीवाल पर साधा निशाना
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे कहते हैं, “मैं लंबे समय से कहता रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार के पास चरित्र होना चाहिए, अच्छे विचार होने चाहिए और छवि पर कोई दाग नहीं होना चाहिए. लेकिन, उन्हें (आप) यह बात समझ में नहीं आई. वे शराब और पैसे में उलझ गए – इससे उनकी (अरविंद केजरीवाल) छवि खराब हुई और इसलिए उन्हें चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं. लोगों ने देखा कि वे (अरविंद केजरीवाल) चरित्र की बात करते हैं लेकिन शराब में लिप्त रहते हैं. राजनीति में आरोप लगते रहते हैं. किसी को यह साबित करना पड़ता है कि वह दोषी नहीं है. सच सच ही रहेगा. जब बैठक हुई, तो मैंने तय कर लिया कि मैं पार्टी का हिस्सा नहीं रहूंगा – और मैं उस दिन से पार्टी से दूर हूं.”
#WATCH | On #DelhiElectionResults, social activist Anna Hazare says, "I have been saying it for a long that while contesting the election – the candidate must have a character, good ideas and have no dent on image. But, they (AAP) didn't get that. They got tangled in liquor and… pic.twitter.com/n9StHlOlK9
— ANI (@ANI) February 8, 2025
इसे भी पढ़ें: गड्ढे में गिरे ‘केजरीवाल’, मीम्स वायरल
इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर मीम्स और रील्स की बाढ़, यूजर्स ले रहे आप-कांग्रेस के मजे
इसे भी पढ़ें: राजा बनाने वाले अवध ओझा की हवा टाइट, जानें क्या हुआ?