Home Badi Khabar स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में बड़ी साजिश का पर्दाफाश, 55 अवैध पिस्तौल और 50 जिंदा कारतूस बरामद

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में बड़ी साजिश का पर्दाफाश, 55 अवैध पिस्तौल और 50 जिंदा कारतूस बरामद

0
स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में बड़ी साजिश का पर्दाफाश, 55 अवैध पिस्तौल और 50 जिंदा कारतूस बरामद

Independence Day 2021 स्वतंत्रता दिवस के पहले गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने अलग-अलग जगहों से अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट के चार सदस्यों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा, इनके पास से 55 अवैध पिस्तौल, 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है. साथ ही एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए गए.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में से एक कुख्यात कौशल गिरोह का करीबी सहयोगी है और हरियाणा व दिल्ली में दर्ज दो हत्या के मामलों में वांछित था. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार चारों आरोपी यूपी और दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे है. हथियारों की यह खेप मध्य प्रदेश और मेवात से दिल्ली पहुंचाई गई थी. वहीं, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले हथियारों का जखीरा बरामद होने से सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी हमला होने का अलर्ट पहले से है. खुफिया एजेंसियों ने कुछ दिनों पहले अपने अलर्ट में कहा कि आतंकी ड्रोन के जरिए हमला कर सकते हैं. खुफिया एजेंसियों की इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है और किसी भी तरह की चुनौती से निपटने और उसे नाकाम करने की पूरी तैयारी में जुटी है. सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस की ओर से स्वतंत्रता दिवस के दिन किसी भी तरह के एरियल उपकरण एवं बैलून उड़ाने की अनुमति नहीं दी गई है.

Also Read: वैक्सीन की डोज लेने वाले भी फैला सकते है डेल्टा पल्स वेरिएंट!, स्टडी में हुआ ये खुलासा
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version