Satyendar Jain Gets Bail: ‘आप’ नेता सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, पत्नी ने जताई खुशी, कहा- कुछ भी नहीं किया गलत

Satyendar Jain Gets Bail: सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में से जुड़े मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी है. साल 2022 में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

By Pritish Sahay | October 18, 2024 5:56 PM
an image

Satyendar Jain Gets Bail: दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर उन्हें बेल दी है. सत्येंद्र जैन को ईडी ने साल 2022 के मई महीने में गिरफ्तार किया था. वहीं, सत्येन्द्र जैन के वकील विवेक जैन ने कहा कि राउज़ एवेन्यू ट्रायल कोर्ट ने आप नेता सत्येन्द्र जैन को जमानत दे दी है. ट्रायल कोर्ट ने कहा कि उन्हें लंबी कैद का सामना करना पड़ा है.

अपने पूरे जीवन में कुछ भी नहीं किया गलत

वहीं मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन को जमानत मिलने के बाद उनकी पत्नी पूनम जैन ने अदालत और न्यायपालिका को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि यह कठिन था लेकिन हमें विश्वास था क्योंकि उन्होंने अपने पूरे जीवन में कुछ भी गलत नहीं किया है. हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. उनके लिए यह राजनीति नहीं है, वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, वह समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं.

गोपाल राय ने जताई खुशी, बीजेपी पर किया हमला

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका मंजूर किए जाने के बाद आप दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी खबर है. मैं कोर्ट को धन्यवाद देता हूं कि आज उन्होंने एक बड़ा फैसला दिया है. उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर भी हमला किया. राय ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमारे नेताओं को जेल में डालने की हर संभव कोशिश की और आज सभी नेता जेल से बाहर हैं. सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने के बाद हम और भी मजबूत हो गए हैं.

वहीं, दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत पर खुशी जाहिर करते हुए आप नेता संजय सिंह ने कहा कि यह आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी और बड़ी खबर है. उन्होंने कहा कि जैन वो व्यक्ति हैं जिन्होंने दिल्ली को मोहल्ला क्लिनिक, मुफ्त दवा और विभिन्न स्वास्थ्य का मॉडल दिया. योजनाएं दी. संजय सिंह ने कहा कि उन्हें 873 दिन उन्हें जेल में रखा गया और उन्होंने 36 किलो वजन कम किया. मैं सत्येन्द्र जैन के जुनून को सलाम करता हूं.

ईडी ने किया जमानत का विरोध

सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से सत्येंद्र जैन की जमानत का जोरदार विरोध किया गया. लेकिन कोर्ट ने कहा कि जैन पहले ही हिरासत में काफी समय बिता चुके हैं. इसके अलावा सुनवाई काफी लंबे समय से चल रही है और निकट भविष्य में इसके खत्म होने संभावना कम है. कोर्ट ने कहा कि मनीष सिसोदिया मामले में निर्धारित मापदंडों के आधार पर सत्येंद्र जैन भी जमानत के हकदार हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version