Home Rajya Dumka Crime News: दुमका के सरैयाहाट में जमीन विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या

Dumka Crime News: दुमका के सरैयाहाट में जमीन विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या

0
Dumka Crime News: दुमका के सरैयाहाट में जमीन विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या
जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या. फोटो : प्रभात खबर

Dumka Crime News: दुमका जिले में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है. उसका नाम नीलकंठ यादव है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है.

Dumka के सरैयाहाट में देर रात करीब 2 बजे हुई घटना

बताया जा रहा है कि दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में यह घटना देर रात 2 बजे के आसपास हुई. थाना क्षेत्र के जोकेला गांव में जमीन विवाद में नीलकंठ यादव (55) की हत्या कर दी गई.

Also Read : दुमका में प्रचंड धूप व लू से बीमार पड़ रहे लोग, पीजेएमसीएच में दोगुने हो गये मरीज

घात लगाकर अपराधियों ने नीलकंठ यादव को सिर में मारी गोली

बताया गया है कि नीलकंठ यादव रात में अन्य दिनों की तरह खाने के बाद अन्य दिनों की तरह घर के बाहर सो रहा था. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी.

मृतक के सिर में काफी करीब से गोली मारी गई

शव देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने काफी करीब से नीलकंठ यादव के सिर में गोली मारी है. घटना रात के करीब 2 बजे की बताई जा रही है. पुलिस को घटना की जानकारी सुबह में दी गई.

थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे, जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी निरंजन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी खुद मामले की तफ्तीश में जुटे हैं. पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया.

Also Read : दुमका : कैराबनी में फंदे में लटका मिला विवाहिता का शव, पिता का आरोप ससुरालवालों ने हत्या कर फंदे से लटकाया

Also Read : रंगाई कार्य के दौरान सीढ़ी से गिरकर पेंटर की मौत, ठेकेदार पर लगाया आरोप

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version