गुजरात में बड़ा हादसा : भरूच के केमिकल कारखाने में धमाके से छह कर्मचारियों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

दहेज के जिस औद्योगिक क्षेत्र के रासायनिक कारखाने में सोमवार की तड़के करीब तीन बजे यह जोरदार धमाका हुआ, वह अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर है. भरूच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल के अनुसार, सोमवार की तड़के जिस समय रासायनिक कारखाने में धमाका हुआ, उस समय रिएक्टर के पास करीब 6 कर्मचारी काम कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2022 11:01 AM
an image

अहमदाबाद : गुजरात के भरूच जिले में सोमवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. पुलिस के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, गुजरात के भरूच जिला स्थित दहेज औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार तड़के करीब तीन बजे एक केमिकल कारखाने में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में करीब छह कर्मचारियों के मारे जाने की खबर है. हालांकि, अभी तक दहेज औद्योगिक क्षेत्र के इस रासायनिक कारखाने में हुए विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है.

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गुजरात के भरूच जिले के दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक रासायनिक कारखाने में सोमवार की तड़के तीन बजे जोरदार धमाका हुआ. यह धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी.

हादसे के बाद इस रासायनिक कारखाने में जोरदार तरीके से आग लग गई. कारखाने में विस्फोट की सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, दहेज के जिस औद्योगिक क्षेत्र के रासायनिक कारखाने में सोमवार की तड़के करीब तीन बजे यह जोरदार धमाका हुआ, वह अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर है. भरूच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल के अनुसार, सोमवार की तड़के जिस समय रासायनिक कारखाने में धमाका हुआ, उस समय रिएक्टर के पास करीब 6 कर्मचारी काम कर रहे थे.

Also Read: 7th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर और डीए पर बंपर इजाफा, केंद्रीय कर्मचारियों की इतनी बढ़ जायेगी सैलरी

उन्होंने मीडिया को बताया कि आरंभिक सूचना के अनुसार डिस्टिलेशन प्रोसेस के दौरान यह धमाका हुआ है. धमाका होने के बाद कारखाने में आग लग गई, जिसमें झुलसने से काम कर रहे छह कर्मचारियों की मौत हो गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version