गुजरात में 21 और 28 फरवरी को होंगे निकाय चुनाव, चुनाव आयोग ने तरीखों का किया एलान

अहमदाबाद : चुनाव आयोग ने गुजरात में नगर निकाय चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है. यहां दो चरणों में पंचायत और निकाय चुनाव होंगे. पहला चरण 21 फरवरी को और दूसरे चरण का चुनाव 28 फरवरी को होगा. आयोग ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण मतदान दो चरणों में कराये जा रहे हैं. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो और कोरोना के संक्रमण से पूरी तरह बचाव हो सके इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2021 7:02 PM
feature

अहमदाबाद : चुनाव आयोग ने गुजरात में नगर निकाय चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है. यहां दो चरणों में पंचायत और निकाय चुनाव होंगे. पहला चरण 21 फरवरी को और दूसरे चरण का चुनाव 28 फरवरी को होगा. आयोग ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण मतदान दो चरणों में कराये जा रहे हैं. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो और कोरोना के संक्रमण से पूरी तरह बचाव हो सके इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा.

गुजरात में पहले चरण में 6 नगरपालिका में चुनाव कराये जायेंगे. उसके बाद दूसरे चरण में 31 जिला पंचायतों 231 तालुका पंचायतों और 81 नगरपालिका में चुनाव कराये जायेंगे. निकाय चुनावों को लेकर एक फरवरी को अधिसूचना जारी होगी. पहले फेज में सूरत, अहमदाबाद, राजकोट, जामनगर, भावनगर और राजकोट में वोट डाले जायेंगे.

मतों की गिनती दो मार्च को होगी. बता दें कि निकाय चुनाव का आयोजन बीते साल अक्टूबर-नवंबर में ही होने थे. लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण ही चुनाव की तिथियों को टाल दिया गया था. अब ये चुनाव फरवरी में हो रहे हैं. निकाय चुनाव के लिए भाजपा और विपक्षी दलों ने कमर कस ली है. सभी दल जीत का दावा कर रहे हैं.

Also Read: 15 अगस्त 2022 तक मोदी सरकार देश के हर नागरिक को मुहैया कराएगी घर : अमित शाह

स्वच्छ माहौल में चुनाव कराने के लिए जिलाधिकारियों ने अफसरों के साथ बैठकें शुरू कर दी गयी है. डीसी खुद समीक्षा कर रहे हैं. कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मतदानकर्मियों को पीपीई किट और फेस शिल्ड दिया जायेगा. सभी बूथों पर हैंड सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की जायेगी. बूथों पर मतदान के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का भी पालन किया जायेगा.

Posted By: Amlesh Nandan.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version