Gujarat Fire: गुजरात के राजकोट स्थित एक गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से बच्चों समेत 20 लोगों की मौत हो गई है. राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने बताया, दोपहर में टीआरपी गेमिंग जोन में आग लग गई. बचाव कार्य जारी है. आग नियंत्रण में है. हम यथासंभव अधिक से अधिक शव निकालने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक, लगभग 20 शव बरामद किए गए हैं. गेमिंग जोन का स्वामित्व युवराज सिंह सोलंकी नामक व्यक्ति के पास है. हम लापरवाही के लिए मामला दर्ज करेंगे. आगे की जांच तब होगी जब हम यहां बचाव अभियान पूरा कर लेंगे.
सीएम भूपेंद्र पटेल ने मुआवजे की घोषणा की, एसआईटी को जांच का आदेश
सीएम भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख जताया और मुआवजे की घोषणा की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट डाला और लिखा, राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी. इस संबंध में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है और उसे पूरे मामले की जांच सौंपी गई है.
Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel tweeted, "The state government will provide Rs 4 lakh to the families of the deceased and Rs 50 thousand to the injured. In this regard, a Special Investigation Team (SIT) has been formed and assigned to investigate the entire incident." pic.twitter.com/A3FtCtegZG
— ANI (@ANI) May 25, 2024
पीएम मोदी ने जताया दुख
राजकोट हादसे में मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट डाला और लिखा, राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायलों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं. स्थानीय प्रशासन के लोग प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं.
Extremely distressed by the fire mishap in Rajkot. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. Prayers for the injured. The local administration is working to provide all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2024
#WATCH | Rajkot, Gujarat: Raju Bhargava, Police Commissioner, Rajkot, says, "Fire broke out in the TRP gaming zone in the afternoon. The rescue operations are on. The fire is under control. We are trying to retrieve as many bodies as possible. As of now, around 20 bodies have… https://t.co/Gd9N1Pd8ka pic.twitter.com/zKwIyaABHF
— ANI (@ANI) May 25, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर जताया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजकोट हादसे पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, राजकोट के गेम जोन में हुए हादसे से मन अत्यंत दुखी है. इस हादसे के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात कर पूरी जानकारी ली. प्रशासन राहत और बचाव कार्य के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. साथ ही घायलों को इलाज कराया जा रहा है. इस दुखद हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
Union Home Minister Amit Shah tweeted, "I am deeply saddened by the accident that happened in the game zone of Rajkot (Gujarat). I have spoken to Chief Minister Bhupendra Patel and got information regarding this accident. The administration is making every possible effort for… pic.twitter.com/bdaIIGKvj3
— ANI (@ANI) May 25, 2024
सीएम भूपेन्द्र पटेल ने हादसे पर जताया दुख, तत्काल बचाव कार्य का दिया निर्देश
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, राजकोट में गेम जोन में आग लगने की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है.
अग्निशमन विभाग को हो रही परेशानी
अग्निशमन विभाग के अधिकारी आईवी खेर ने कहा, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. हमें अभियान में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि अस्थायी संरचना ढह गई है और हवा के वेग के कारण काफी दिक्कतें आ रही हैं.
आग पर काबू पाने और अंदर फंसे लोगों को बचाने के प्रयास जारी
आग पर काबू पाने और अंदर फंसे लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं. आग टीआरपी गेम जोन में एक अस्थायी संरचना में लगी और हताहतों में बच्चे भी शामिल हैं, जो गर्मी की छुट्टियों के कारण बड़ी संख्या में वहां पर मौजूद थे. राजकोट नगर निगम के आयुक्त आनंद पटेल ने बताया, बचाव अभियान पूरा होने के बाद ही सही संख्या का पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रशासन का ध्यान बचाव और राहत कार्यों पर है.
बीजेपी विधायक ने कहा, मामले पर कार्रवाई की जाएगी, लोगों की मौत पर जताया दुख
राजकोट के गेम जोन में आग लगने पर बीजेपी विधायक दर्शिता शाह ने कहा, आज राजकोट में बहुत दुखद घटना हुई है. राजकोट के इतिहास में यह पहली बार है कि गेम जोन में आग लगने से बच्चों की जान चली गई है. बचाव दल ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है. सरकार इस मामले पर कार्रवाई करेगी, लेकिन अभी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की है.
#WATCH | Gujarat: On fire in Rajkot's game zone, BJP MLA Darshita Shah says, "A very sad incident has happened in Rajkot today. This is the first time in the history of Rajkot that children have lost their lives due to a fire in a game zone. The rescue team is trying its best to… pic.twitter.com/RKzFBiFPf7
— ANI (@ANI) May 25, 2024
गुजरात के वडोदरा में नदी में डूबने से दो लोगों की मौत
आग लगने की घटना के साथ-साथ गुजरात के वडोदरा जिले में पिकनिक मनाने के दौरान 15 वर्षीय किशोर समेत दो लोगों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत भी हो गई. बड़ोदरा जिले के सिनोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब भरूच के रहने वाले पीड़ित अपने परिवार और दोस्तों के साथ दोपहर के समय पिकनिक मना रहे थे. उन्होंने बताया कि दोनों नहाने के लिए नदी में उतरे और डूबने लगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद स्थानीय बचाव दल ने कई घंटों तक तलाशी अभियान चलाया और शनिवार को शवों को बाहर निकाला गया.
Air India Plane Crash: पायलट पर आरोपों से नाराज US एजेंसी, वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट को बताया जल्दबाजी
AAP MLA Arrested : देर रात आप विधायक को उठाकर ले गई पुलिस, भड़के अरविंद केजरीवाल
Video : बीजेपी और कांग्रेस प्रेमी-प्रेमिका, दोनों रात में चोरी-छिपे मिलते हैं, अरविंद केजरीवाल का तंज
Model Suicide : आज उसने अहसास कराया, इतना लिखकर फंदे से झूल गई मॉडल