Gujarat : गुजरात के वडोदरा में बॉयलर फटने से चार की मौत, 15 घायल
Gujarat : मृतकों में एक महिला और उसकी चार साल की बेटी भी शामिल है. हादसे में 15 लोगों के घायल होने की भी खबर है
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 1:21 PM
Gujarat : वडोदरा से एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां के वडसर ब्रिज के पास एक कंपनी में बॉयलर फटने से चार लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला और उसकी चार साल की बेटी भी शामिल है. हादसे में 15 लोगों के घायल होने की भी खबर है जिन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विस्फोट के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. बॉयलर फटने से कंपनी के कई कर्मचारी झुलस गये हैं. हादसे के तुरंत बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव में जुट गई. बताया जा रहा है कि बगल वाली कंपनी की दीवार भी उस विस्फोट के बाद ढह गई.
धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके थर्रा गये. कंपनी के पास की दीवारें टूट गईं और पास के एक घर का सामान भी बिखर गया. खबरों की मानें तो करीब डेढ़ किमी तक इमारतों के शीशे टूट गए.