अहमदाबाद: गुजरात के राजकोट जिले में एक कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्र के निवासियों ने पुलिस पर उस समय पथराव किया और कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया जब सुरक्षाबलों ने उन्हें इलाके में लगे अवरोधकों को हटाने से रोकने की कोशिश की. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार आधी रात के करीब राजकोट के जंगलेश्वर इलाके में इस घटना के बाद करीब 68 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने दंगाइयों को खदेड़ने के लिए उन पर आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया तथा हालात को काबू में किया. भक्तिनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों पर उस समय पथराव किया और वाहनों को क्षतिग्रस्त किया जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें ‘रेड जोन’ में लगे अवरोधकों को हटाने से रोकने की कोशिश की. इस इलाके में कोरोना वायरस के ज्यादा मामले सामने आने के कारण इसे ‘रेड जोन’ घोषित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें