Bagbeda Accident : पानी का पाइप लाइन बिछाने के दौरान मिट्टी के मलवा में दबे दो मजदूर, एक की मौत

बागबेड़ा थानांतर्गत कुसुम घाट के पास वृहद जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के दौरान गड्ढे़ में मिट्टी के धसने से बागबेड़ा प्रधानटोला निवासी कृष्णा बास्के (18) की मौत हो गयी

By Nikhil Sinha | May 6, 2025 12:16 AM
an image

Jamshedpur News : बागबेड़ा थानांतर्गत कुसुम घाट के पास वृहद जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के दौरान गड्ढे़ में मिट्टी के धसने से बागबेड़ा प्रधानटोला निवासी कृष्णा बास्के (18) की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य मजदूर पंचू जख्मी हो गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे POSTMARTAM के लिए MGM MEDICAL COLLAGE भेज दिया है. घटना सोमवार दोपहर करीब एक बजे की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद कृष्णा बास्के के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं दूसरी ओर मामले की जानकारी मिलने पर एसडीओ धालभूम शताब्दी मजुमदार, डीएसपी विधि- व्यवस्था तौकिर आलम, बागबेड़ा थाना प्रभारी,बीडीओ ,अंचलाधिकारी और पीएचईडी विभाग के कई पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बागबेड़ा में वृहद जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम बोकारो की प्रीति एंटरप्राइजेज एजेंसी द्वारा किया जा रहा था. काम के दौरान कृष्णा बास्के और पंचू गड्ढ़े में उतर कर पाइप बिछाने का काम कर रहे थे. उसी दौरान मिट्टी अचानक से धसने लगी. इस दौरान गड्ढ़े के पास रखा मिट्टी का ठेर भी दोनों मजदूरों के उपर गिर गया. जिससे दोनों मजदूर दब गये. हादसा के साथ ही मौके पर भगदड़मचगया. उसके बाद एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा दोनों को निकालने के लिए एजेंसी के कर्मचारी ने जेसीबी का प्रयाेगकिया. जिससे कृष्णा का चेहरे पर भी चोट लगी. दोनों को बाहर निकालने के बाद फौरन दोनों को एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां DOCTOR ने कृष्णा बास्के को मृत घोषित कर दिया. कृष्णा की दो बहनें है. वह अपनी बहन के घर पर ही रहता था.

छह लाख रुपये मुआवजा पर बनी सहमति :

वहीं दूसरी ओर मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज और जिप सदस्य डा. पारितोष सिंह और मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल के साथ एमजीएम अस्पताल पहुंचे. जहां उन लोगों ने पहले कृष्णा के परिवार से मिले. घटना की जानकारी लेने के बाद बारी मुर्मू के नेतृत्व में जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की. बारी मुर्मू ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को बताया कि मृतक कृष्णा अपनी बहन के घर में ही रहता था. उनकी बहनें भी मजदूरी का काम करती है. ऐसे में मृतक की आर्थिक स्थिति बिलकुल भी ठीक नहीं है. काफी देर तक बातचीत के बाद जिला प्रशासन की ओर से मृतक के परिजन को एक लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया.इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ,ग्राम प्रधान चुनका मार्डी,मुखिया सिंगो मुर्मू,सुजाता हँसदा,चंपा माझी समेत बस्ती के कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version