Jamshedpur Crime News : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती में नशे के कारोबार को लेकर Facebook Post से शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प और फायरिंग तक पहुंच गया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को Arrest किया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में मो. शाहरुख, मो. साजिद उर्फ सनिर, मो. शाहिद, मो. गुलाम और लाल मोहम्मद शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, एक चापड़, एक पिलेट और दो खोखा बरामद किया है. दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कराते हुए कुल दो दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया है. घटना में घायल तीन लोग अब भी इलाजरत हैं.यह जानकारी बुधवार को SSP Kishor Kaushal ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साजिद के खिलाफ पहले से बर्मामाइंस थाना में आठ और शाहरुख पर सात आपराधिक Case दर्ज हैं.
संबंधित खबर
और खबरें