Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana: झारखंड सरकार महिलाओं के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. इसमें मंईयां सम्मान योजना और मानकी मुंडा स्कॉलरशिप सहित कई लाभकारी योजनाएं शामिल हैं. इन्हीं में से एक है सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना. इसकी शुरुआत महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग ने की थी. इसके तहत सरकार लड़कियों की पढ़ाई में ढाई हजार से 20 हजार तक वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
महिलाओं का सम्पूर्ण विकास चाहती है सरकार
इस योजना के माध्यम से सरकार को समाज में बेटियों के जन्म के बारे में नकारात्मक धारणाओं, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, कम बालिका लिंगानुपात और लड़कियों की कमजोर शैक्षिक स्थिति जैसे मुद्दों को संबोधित करना है. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में महिला सशक्तिकरण और स्त्री शिक्षा को बढ़ावा देना सहित महिलाओं के सर्वांगीण विकास में सहयोग करना है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
20 हजार तक की सहयोग राशि देगी सरकार
इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा कक्षा आठवीं और नौवीं में पढ़ने वाली छात्राओं को ढाई हजार, दसवीं से लेकर 12वीं तक में नामांकित छात्राओं को पांच हजार और 18-19 साल की लड़कियों को एकमुश्त अनुदान के लिए 20 हजार रुपये की सहयोग राशि दी जाएगी.
वहीं, सावित्रीबाई फुले योजना के लिए केवल वही लड़कियां पात्र होंगी, जिनके माता/पिता सरकारी नौकरी नहीं करते हैं. साथ ही पेंशन का लाभ नहीं ले रहे हो. इसके अलावा योजना में केवल उन्हें लड़कियों को शामिल किया गया है, जिनके माता/पिता आयकरदाता नहीं हैं.
कैसे कर सकते हैं आवेदन
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन दे सकते हैं. इस योजन का ऑफलाइन आवेदन आवेदक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से कर सकते हैं. वहीं, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://savitribaipksy.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद वेबसाइट में सबसे ऊपर किनारे की ओर दिख रहे लॉग इन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऐसा करने पर आपको बेनिफिसरी लॉगिन का विकल्प दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है. इसके बाद स्क्रीन पर दिख रही जानकारी दर्ज करें.
- यहां जानकारी दर्ज करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन करने के लिए पेज खुला होगा. पंजीकरण के बाद आपको दोबारा होम पेज पर जाना होगा. इसके बाद Beneficiary Login पर क्लिक करते हुए उसमें अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें. फिर, अप्लाई नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें दी गई पूरी जानकारी को पढ़कर आप चेक बॉक्स में टिक मार्क्स कर लें और एक्सेप्ट बटन पर क्लिक करें.
- एक्सेप्ट पर क्लिक करने पर आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड कर लें. इसके बाद सबमिट का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
सावित्रीबाई फुले योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी. इनमें आधार कार्ड,निवास प्रमाण पत्र, अंत्योदय कार्ड, एसईसीसी-2011 के अंतर्गत समावेशन का प्रमाण पत्र, स्कूल नामांकन प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक पासबुक की प्रति शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का JSSC और झारखंड सरकार को नोटिस, अभ्यर्थी बोले- आयोग ने किया आर्टिकल 14 का उल्लंघन
कांटाटोली-बूटी मोड़ मार्ग में खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत नहीं, अंधेरे के कारण हो रहे हादसे
क्या होगा रांची में रह रहे पाकिस्तानी मूल के तीन बच्चों का, धनबाद की दो महिलाएं उहापोह की स्थिति में
Agniveer Recruitment 2025: रांची में फिर बजेगा सेना भर्ती का बिगुल, 22 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीर रैली
Ramdas Soren Health Updates : ब्रेन स्ट्रोक के बाद शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर, अपोलो में भर्ती
Ramdas Soren: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर, दिल्ली के अपोलो में चल रहा इलाज
PhD Entrance Exam Jharkhand: झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा पर रोक, यूजीसी गाइडलाइन से ही होगा नामांकन