गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिये खास है झारखंड की ये 3 डेस्टिनेशन्स, घूमना न भूलें

Best places to visit in Jharkhand in Summer: झारखंड में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां आप अपनी गर्मी की छुट्टी आराम से बिता सकते हैं. इन जगहों पर आपको सुकून और शांति का एहसास होता है. इस लेख में आप झारखंड की ऐसी ही तीन खास जगहों के बारे में पढ़ेंगे, जो छुट्टियां बिताने के लिये बिल्कुल परफेक्ट है.

By Rupali Das | May 9, 2025 10:36 AM
an image

Best places to visit in Jharkhand in Summer: झारखंड खूबसूरत झरनों, पहाड़ों, झील, नदियों, घाटियों और मन को मोहन लेने वाले नजारों से भरा-पूरा राज्य है. यहां के हर कोने में कुदरत के आशीर्वाद का एहसास है. यहां हर साल गर्मी की छुट्टी बिताने हजारों-लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. यहां सभी प्राकृतिक सौंदर्य को निहारते और शांत वादियों का लुत्फ उठाते हैं. अगर आप भी प्रकृति की गोद में गर्मी की छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो आपके लिये खास होने वाली हैं ये तीन जगहें-

नेतरहाट

झारखंड के लातेहार जिले में स्थित नेतरहाट (Netarhat) की खूबसूरती किसी पहचान की मोहताज नहीं है. देश के कोने-कोने से लोग नेतरहाट के खूबसूरत और मनोरम दृश्यों को देखने झारखंड आते हैं. नेतरहाट की वादियां छोटानागपुर पठार में मौजूद है, जिस वजह से यह मनमोहक पर्यटन स्थल छोटानागपुर की रानी नाम से मशहूर है. यह लोकप्रिय हिल स्टेशन गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिये एक परफेक्ट स्पॉट है. चारों तरफ जंगल से घिरे नेतरहाट का मौसम भी काफी रुहानी है. यहां आप न केवल अपने पार्टनर बल्कि परिवार के साथ भी क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. अकसर लोग सनराइज और सनसेट का भव्य नजारा देखने भी नेतरहाट पहुंचते हैं. गर्मी के मौसम में नेतरहाट में मौजूद बड़े-बड़े चीड़ और साल के पेड़ ने केवल इसे आकर्षक बनाते हैं, बल्कि तपती गर्मी से भी आराम पहुंचाते हैं. सैलानी यहां घाघरी और नैना जलप्रपात का भी दीदार कर सकते हैं. प्रकृति के बेहद करीब स्थित नेतरहाट में आकर लोगों को सुकून मिलता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पारसनाथ पहाड़

गिरिडीह जिले में स्थित पारसनाथ पहाड़ (Parasnath Hill) एक प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल है, जो अपने धार्मिक महत्व और प्राकृतिक खूबसूरती के कारण मशहूर है. करीब 1350 मीटर ऊंची इस पहाड़ी का सौंदर्य निहारने हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक झारखंड पहुंचते हैं. इतनी ऊंचाई पर होने के कारण पहाड़ पर वाहन नहीं चढ़ पाते, ऐसे में सैलानियों को ट्रेकिंग का मजा भी मिलता है. पारसनाथ पहाड़ के चारों ओर काफी दूर तक फैले जंगल का नजारा काफी बेहतरीन दिखाई देता है.

हजारीबाग

हजारीबाग (Hazaribagh) झारखंड का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत के लिये मशहूर है. पर्यटक चारों ओर फैली हरियाली, शांत झील के मनोरम दृश्य और ऊंचे खड़े पहाडों की खूबसूरती निहारने हजारीबाग आते हैं. यहां कई आकर्षक पर्यटन स्थल भी मौजूद हैं, जो आपकी छुट्टियों को बोरिंग नहीं बनने देते हैं. इनमें हजारीबाग राष्ट्रीय उद्यान और हजारीबाग झील भी शामिल हैं. यहां वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में सैलानी हिरण, बाघ और कई तरह के पक्षियों को भी देख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

पलामू में बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा

अमित शाह की झारखंड यात्रा टली, 10 मई की पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक भी स्थगित

झारखंड में गर्मी से नहीं आराम, लू को लेकर येलो अलर्ट, जानिये आपके जिले का क्या है हाल

ईडी की दबिश, 800 करोड़ के जीएसटी घोटाले में एक गिरफ्तार, ये है पूरा मामला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version