Bistupur Traffic Police : Mgm Medical Collage के प्राचार्य ने बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर चले गये खाना खाने, Fine

Mgm Medical Collage के प्राचार्य ने बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर चले गये खाना खाने, Fine

By Nikhil Sinha | April 10, 2025 12:01 AM
an image

Jamshedpur Traffic police/news : Mgm Medical Collage के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने अपनी कार (Jh07cg-9756) Bistupur गोलचक्कर के बाद सड़क के बीच में खड़ी कर दी. करीब डेढ़ घंटे तक उनकी कार बीच सड़क पर खड़ी रही. इस दौरान उनकी कार से दो- तीन बाइक चालक भी टकरा गये. सड़क के बीच में गाड़ी खड़ी देख कर आम लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा की सूचना मिलने के बाद Bistupur Police और Bistupur Traffic Police दोनों मौके पर पहुंचे. उन लोगों ने मामले की छानबीन की. पुलिस ने पहले हल्ला को शांत कराया. उसके बाद कुछ देर तक गाड़ी के मालिक और चालक का इंतजार किया. जब कार के पास कोई नहीं आया तो पुलिस ने पहले नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर जुर्माना वसूला. उसके बाद क्रेन की मदद से गाड़ी को उठा कर थाना लेकर चले गये. इस दौरान लोगों ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के करतूत को लेकर काफी भला बुरा कहा.

इस संबंध में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने बताया कि वह अपनी कार को खड़ी कर पास के ही एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए चले गये थे. सड़क पर गाड़ी खड़ी करना मेरी गलती है. ट्रैफिक पुलिस Fine लेकर अपना काम किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version