Jharkhand : चतरा में सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता की मौत
इटखोरी से चतरा जाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार और चली गयी भाजपा नेता विजय सिंह की जान.
By Mithilesh Jha | February 29, 2020 5:04 PM
चतरा : झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित चतरा जिला में शनिवार को सड़क दुर्घटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की मृत्यु हो गयी. भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह (62) बेला के रहने वाले थे. चतरा स्थित भेड़ी फार्म आमीन गांव के समीप एक दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गयी.
विजय सिंह अपनी एस्टर कार से इटखोरी से चतरा जा रहे थे. रास्ते में वह कार पर नियंत्रण नहीं रख पाये और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मौके पर उनकी मौत हो गयी. विजय सिंह की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया. घर परिवार व आस-पास के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
भाजपा नेता सड़क, पुल, पुलिया, तालाब निर्माण की ठेकेदारी करते थे. वर्ष 1990 में उन्होंने हजारीबाग के बरही विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. चुनाव हारने के बाद भाजपा से जुड़ गये. इसके बाद से वह लगातार भाजपा में ही काम करते रहे. वर्ष 1996-97 में उन्हें इटखोरी मंडल का अध्यक्ष चुना गया था.
वर्ष 2010 में विजय सिंह मयूरहंड से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़े, लेकिन हार गये. तीन भाइयों में वह दूसरे नंबर पर थे. उनके दो बेटे नीलेश कुमार सिंह और कमलेश कुमार सिंह हैं. विजय सिंह के आकस्मिक निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं समेत आम नागरिकों में भी शोक की लहर है.