Bokaro News : पिकअप वैन ने लूना को मारी टक्कर Bokaro News : गोमिया प्रखंड की तिलैया पंचायत के दनिया गांव निवासी गेंदलाल यादव (45) की गुरुवार को अपराह्न करीब एक बजे आरकाटा के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. बताया जाता है कि गेंदलाल अपने लूना से बांसकरील लेकर रामगढ़ जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही गेंदलाल यादव की मौत हो गयी. लूना क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. इस घटना से दनिया गांव में मातम है. मृतक गेंदलाल मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी मौत के बाद उसके परिवार के बीच संकट उत्पन्न हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें