Home झारखण्ड बोकारो बेलाटांड़ में युवक को सांप ने डसा, बोकारो रेफर

बेलाटांड़ में युवक को सांप ने डसा, बोकारो रेफर

0
बेलाटांड़ में युवक को सांप ने डसा, बोकारो रेफर

ललपनिया.

गोमिया प्रखंड अंतर्गत गोमिया पंचायत की बेलाटांड़ गांव के मनोज रविदास के पुत्र शुभम कुमार दास(13 वर्ष) को शुक्रवार को एक सांप ने डंस लिया. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में युवक को गोमिया सीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंचला ने युवक का प्राथमिक उपचार किया और गंभीर स्थिति को देखते हुए युवक को बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन युवक को बोकारो ले गये हैं, जहां उसका इलाज चल रहा है.

तेनुघाट में आलू लदा ट्रक पलटा: बोकारो थर्मल.

पेटरवार-गोमिया मेन रोड पर तेनुघाट कैनाल के समीप एक ट्रक पलट जाने से चालक एवं खलासी को मामूली चोट आयी. जबकि ट्रक में लोड आलू के सभी बोरे रोड के बगल की झाड़ियों में जा गिरे. घटना शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे की है. बताया जाता है कि बंगाल से नैनीताल आलू लेकर ट्रक (डब्ल्यूबी 67बी–3312) गोमिया जा रहा था. तेनुघाट से बोकारो जाने वाले कैनाल के पास घुमावदार मोड़ पर तेज रफ्तार की वजह से चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रक पलट गया. आसपास के लोगों ने दौड़कर पलटे ट्रक से चालक एवं खलासी को बाहर निकाल कर तेनुघाट ओपी पुलिस को घटना की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version