Bokaro News: बोकारो में सरकारी शराब दुकानों का ऑडिट शुरू, 5 जुलाई से बंद रहेंगी दुकानें
Bokaro News: बोकारो में 5 जुलाई से 83 सरकारी शराब दुकानें बंद हो जायेगी. सरकार का केसी कंपनी के साथ एग्रीमेंट खत्म हो चुका है. सरकार ने कोई अवधि विस्तार भी नहीं किया. इसे लेकर जिले के 28 दुकानों का ऑडिट हो चुका है. दंडाधिकारी की मौजूदगी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सामान टेकओवर किया जा रहा है.
By Rupali Das | July 4, 2025 10:23 AM
Bokaro News | बोकारो, रंजीत कुमार: बोकारो जिले में चल रही 83 सरकारी मसालेदार देशी-विदेशी शराब की दुकान पांच जुलाई से बंद हो जायेगी. 30 जून को केएस मल्टी फैसिलिटी कंपनी का एग्रीमेंट सरकार से समाप्त हो गया. सरकार की ओर से अवधि विस्तार नहीं किया गया. कोई नया आदेश भी लागू नहीं किया गया है. इस कारण जिले में चल रहे सभी 83 सरकारी शराब दुकानों का ऑडिट होने के बाद बंद रहेगी.
ऑडिट के बाद दुकानें सील
बता दें कि दंडाधिकारी की उपस्थिति में जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के 28 सरकारी शराब दुकानों का ऑडिट हो गया है. जिन दुकानों का ऑडिट हुआ है, उसे दंडाधिकारी की उपस्थिति में उत्पाद विभाग के अधिकारी सील कर रहे हैं. पांच जुलाई के बाद जब तक सरकार से कोई आदेश नहीं मिल जाता है, तब तक सभी दुकानें बंद रहेंगे. शराब दुकान बंद होने से विभाग को जो राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया है. उसे प्राप्त करने में भी परेशानी होगी.
जिला प्रशासन के अधिकारियों को दंडाधिकारी बनाया गया है. उनकी उपस्थिति में दुकान के सभी सामानों को हैंडओवर लिया जा रहा है. इसके लिए ऑडिटर की टीम, एजेंसी का एक नामित व्यक्ति, दंडाधिकारी, उत्पाद विभाग के कर्मचारी की उपस्थिति में वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए सभी सामानों का टेकओवर किया जा रहा है. प्रत्येक दुकान से शराब की बोतलें, स्कैनर, प्रिंटर, फ्रिज, रजिस्टर सहित अन्य समानों को की लिस्ट बनायी जा रही है. ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो सके.
इस संबंध में बोकारो सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा कि जब तक कोई आदेश सरकार की ओर से नहीं आ जाता है. ऑडिट के बाद जिले की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी. शराब दुकान में रखे गये शराब सहित सभी सामानों का दंडाधिकारी की उपस्थिति में वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए मिलान किया जा रहा है. इसके बाद सील किया जा रहा है.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .