Bokaro News : राजस्व संग्रहण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत करें हासिल : उपायुक्त

Bokaro News : राजस्व विभाग व भू-अर्जन से संबंधित कार्यों की हुई समीक्षा बैठक, सभी विभाग द्वारा किए गए राजस्व संग्रहण की मासिक रिपोर्ट पर चर्चा.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 26, 2025 11:51 PM
an image

बोकारो, समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को राजस्व संग्रहण व राजस्व विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त अजय नाथ झा ने की. उपायुक्त ने संबंधित विभागों से उनके वार्षिक लक्ष्य व विगत माह के प्रदर्शन की जानकारी ली. निर्देश दिया कि सभी विभाग निर्धारित वार्षिक राजस्व संग्रहण लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने की दिशा में ठोस प्रयास सुनिश्चित करें. सभी राजस्व पदाधिकारी को विभाग से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस दौरान दाखिल खारिज, राजस्व न्यायालय, पीएमजी पोर्टल पर संधारित परियोजनाएं, जन आवेदन, दाखिल खारिज अपील, लंबित भू-हस्तांतरण के मामले, खनन, उत्पाद, नगर निगम, नगर पंचायत, अवर निबंधक, श्रम सहित अन्य विभागों द्वारा किए गए राजस्व संग्रहण की मासिक प्रतिवेदन की समीक्षा हुई.

प्राथमिकता के आधार पर मामलों का निष्पादन हो सुनिश्चित

उपायुक्त ने राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक में दाखिल खारिज व दाखिल खारिज अपीलवाद को ससमय निष्पादन के लिए सभी संबंधित अंचल अधिकारियों एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता चास व बेरमो (तेनुघाट) को निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि कोई भी मामला निर्धारित समय सीमा से अधिक लंबित ना हो. प्राथमिकता के आधार पर मामलों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए.

लंबित भू हस्तांतरण के मामले का ससमय करें निष्पादन

उपायुक्त ने राजस्व न्यायालय में लंबित वाद, लंबित भू हस्तांतरण के मामले, विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जन आवेदन इत्यादि का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसके अलावा सकसेशन म्यूटेशन परिशोधन ग्रीवास, सर्टिफिकेट केस, अवैध जमाबंदी समेत अन्य की भी समीक्षा की गयी तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया.

ये थे मौजूद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version