Home झारखण्ड बोकारो Bokaro News : वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पत्नी गंभीर

Bokaro News : वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पत्नी गंभीर

0
Bokaro News : वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पत्नी गंभीर

कसमार, कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत कसमार-बरलांगा निर्माणाधीन पथ पर मंगलवार को बाइक व वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार 50 वर्षीय विनोद बिहारी महतो (पिता कमल महतो) की मौत हो गयी. जबकि उनकी पत्नी कुसुम देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बीजीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी गयी. इधर, घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया. मृतक कसमार थाना क्षेत्र स्थित टांगटोना पंचायत के जामकुदर गांव का निवासी था. वह रस्सी बनाकर जीवन-बसर करता था.

जानकारी के अनुसार, विनोद महतो दोपहर करीब 2:45 बजे अपनी बाइक (जेएच 09एयू 3453) से पत्नी के साथ घर से बैंक ऑफ इंडिया की खैराचातर शाखा जा रहे थे. इसी दौरान घर से करीब आधा किमी दूर बगियारी मोड़ में कब्रिस्तान के पास निर्माणाधीन पथ पर विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक और उनकी पत्नी हवा में उछल गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारने के बाद वाहन दोनों बाइक सवार को सड़क पर करीब 40 फीट तक घसीटते हुए ले गया. विनोद महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर कुसुम देवी को बीजीएच में भर्ती कराया है. उसे आइसीयू में रखा गया है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम

घटना की खबर फैलते ही जामकुदर, बगियारी, बगदा, पुरनी बगियारी, खैराचातर, सिंहपुर, टांगटोना समेत अन्य गांवों के ग्रामीण काफी संख्या में मौके पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन को जब्त करने तथा मुआवजा की मांग को लेकर घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे कसमार सीओ प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी भजनलाल महतो, सीआइ रजिद आलम ने ग्रामीणों से बातचीत की. सरकारी प्रावधानों के अनुरूप मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. कहा कि जख्मी के इलाज के लिए भी परिवार के पास पैसे नहीं हैं. पैसों के अभाव में ठीक से इलाज नहीं हो रहा है. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. घटनास्थल पर पूर्व जिप सदस्य विमल जायसवाल, दुर्गापुर मुखिया व जेएलकेएम जिलाध्यक्ष अमरलाल महतो, प्रखंड सचिव सौरभ जायसवाल, केंद्रीय सदस्य भुवनेश्वर महतो, प्रशांत महतो, समाजसेवी घनश्याम महतो, तपन कुमार झा, फणींद्र मुंडा, नीरज भट्टाचार्य, बबलू अंसारी, इजराइल अंसारी, जगेश्वर मुर्मू, कुलदीप करमाली, मनोज कुमार महतो, सिद्धेश्वर प्रजापति, संतोष महतो मृतक का भाई कौशल महतो व आनंद महतो आदि मौजूद थे.

परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल

घटना के तुरंत बाद परिजन दौड़े-भागे घटनास्थल पर पहुंचे और दहाड़े मार-मार कर रोने लगे. परिवार के कई सदस्य मूर्छित होकर गिर पड़े. मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है. एक पुत्र की शाद कुछ महीनों पहले ही की थी. पुत्री की शादी भी हो चुकी है.

पुत्र ने कहा कि मां के इलाज को नहीं है पैसे

मृतक के पुत्र धमेंद्र महतो ने बताया कि मां को बीजीएच में भर्ती किया गया है. फिलहाल आइसीयू में रखा गया है और स्थिति काफी गंभीर बतायी गयी है. बताया कि अस्पताल में 40 हजार रुपये जमा करने को कहा गया है. उनके पास मात्र नौ हजार थे. उन्होंने कहा कि मां का इलाज के लिए बाकी पैसे नहीं है. इलाज कैसे पूरा होगा, वह समझ नहीं पा रहे हैं. काफी चिंतित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version