
चंदनकियारी, चंदनकियारी के बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया व बोरियाडीह गांव में गुरुवार की रात एक साथ पांच बंद घरों में चोरी हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस ने फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ व खोजी कुत्ता बुलवाकर पड़ताल की. बंद घरों के गृहस्वामी बाहर रहते है. जिस कारण चोरी गये सामानों का आंकलन नही हो सका. जानकारी के अनुसार गम्हरिया गांव निवासी अजय दास, श्यामल दास व जगबंधु दास के घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं बोरियाडीह गांव निवासी देवाशीष सेन व राजीव सिंह के घर का भी ताला तोड़ कर गृहस्थी के सामान की चोरी हुई है. पुलिस ने बताया कि गृहस्वामी के आने के बाद ही कितने के संपत्ति की चोरी हुई है, पता चल पायेगा.
लोगों में दहशत के साथ आक्रोश
बता दें कि इसके पूर्व भी चंदनकियारी थाना क्षेत्र में कई घरों को चोरों ने निशाना बनाया है. पुलिस आज तक एक भी चोरी का उद्भेदन नहीं कर सकी है. बढ़ती चोरी से लागों में जहां दहशत है, वहीं आक्रोश भी है. हर घटना के बाद पुलिस खोजी कुत्ता और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ बुलाकर पड़ताल करती है, मगर इसका उद्भेदन अब तक नहीं कर पायी है.चोरी की घटनाओं का खुलासा करना पुलिस के लिए बनी चुनौती
बता दें कि चंदनकियारी थाना क्षेत्र के गुंडरी गांव में दो जनवरी की रात संपूर्ण पांडे, शिव शंकर पांडेय के घर में लाखों रुपये की संपत्ति के अलावा नगदी की चोरी हो गयी थी. इसी रात चोरों ने त्रिवेणी महथा के घर में चोरी का प्रयास किया था. इसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर से पहरेदारी शुरू की. फिर आठ जनवरी को चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय के साथ थाने से महज एक किलोमीटर दूरी पर स्थित दास टोला निवासी झंगू दास के घर में लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया गया. एक माह बाद फिर चोरों ने पांच फरवरी को गुंडरी गांव में पहरा दे रहे माणिक सिंह चौधरी के घर को निशाना बनाया और लाखों रुपये की संपत्ति ले उड़े. उसी रात मांढरा गांव निवासी तपन सिन्हा के घर में भी चोरी हुई. लगातार चाेरी की घटनाओं का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.जांच जारी, जल्द परिणाम आयेगा सामने
इस संबंध में चंदनकियारी थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि चोरी के उद्भेदन को लेकर खोजी कुत्ते व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ की मदद ली गयी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है. अनुसंधान जारी है. चोरी करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे. जल्द है परिणाम सामने आयेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है