बोकारो. उपायुक्त अजयनाथ झा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई. 13 मामलों पर सुनवाई की गयी. समिति के समक्ष टीटीपीएस ललपनिया का 04, जिला शिक्षा विभाग का 03, जिला सामान्य शाखा का 03, पथ प्रमंडल का 01, अंचल कार्यालय नावाडीह का 02 मामला प्रस्तुत किया गया. इसी क्रम में सभी आहर्ता पूर्ण करने और जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन कर नौ मामलों पर सुनवाई करते हुए आवेदकों की अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए समिति ने अनुशंसा की. उपायुक्त ने इस बाबत स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसमें शहीद बीएसएफ जवान आलोक रंजन, (आरक्षक) की पत्नी सोनम पांडेय की नियुक्ति को लेकर उपायुक्त ने जिला स्थापना समिति से गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को अनुशंसा अविलंब भेजने का निर्देश दिया. नौ मामलों में टीटीपीएस ललपनिया से संबंधित उपेंद्र मरांडी, गोविंद हेंब्रम, राजेंद्र मरांडी, अजित कुमार बास्के, शिक्षा विभाग से अंकित कुमार, सिन्नी प्रिया, पूजा कुमारी, अंचल कार्यालय नावाडीह से डालचंद महतो एवं सामान्य शाखा से सोनम पांडेय का मामला शामिल था.
संबंधित खबर
और खबरें