
बोकारो, बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में गुरुवार को रूबरू नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्री तिवारी ने ज्ञानार्जन एवं विकास की अहमियत को रेखांकित करते हुए सभी को सीखने के इन अवसरों का भरपूर लाभ उठाने, ज्ञानार्जन द्वारा सेल्फ डेवलपमेंट, बेस्ट प्रैक्टिसेज को अपनाने व डिजिटलाइजेशन व एआइ के क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास से अवगत होने पर बल दिया. श्री तिवारी की अगुवाई में सभी ने सुरक्षा शपथ ली. कार्यक्रम में बीएसएल के 40 अनाधिशासी कार्मिक शामिल हुए.
लिंक्डइन, फ्यूचर प्राइम आदि संस्थानों के साथ हुआ है एमओयू
सहायक महाप्रबंधक अमित आनंद ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बीएसएल की ओर से ज्ञानार्जन व विकास की दिशा में किये गये पहल, जैसे लिंक्डइन, फ्यूचर प्राइम आदि प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एमओयू, इ -पाठशाला व अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से ज्ञानार्जन के अवसरों पर प्रकाश डाला.
प्रतिभागियों ने अपने विचार किये साझा
परिचर्चा में प्रतिभागियों ने भी ज्ञानार्जन व विकास से संबंधित अपने विचार साझा किये. कार्यक्रम का संचालन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के उप महाप्रबंधक राजेश कुमार ने किया. कार्यक्रम के दौरान कई अनाधिशासी ने प्रश्न पूछकर अपनी शंका का समाधान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है