Home झारखण्ड बोकारो Bokaro News: अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा व देश की तरक्की में दें योगदान : सुधीर कुमार

Bokaro News: अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा व देश की तरक्की में दें योगदान : सुधीर कुमार

0
Bokaro News: अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा व देश की तरक्की में दें योगदान : सुधीर कुमार

बोकाराे, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल-बोकारो का 36वां वार्षिक खेल दिवस शुक्रवार को हुआ. शुरुआत मुख्य अतिथि बीएसएल परियोजना जीएम सुधीर कुमार के साथ चिन्मय विद्यालय बोकारो के प्राचार्य सूरज शर्मा, जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती व जीजीपीएस चास के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया. जीएम श्री कुमार ने कहा कि हमारे जीवन में खेलकूद बहुत हीं जरूरी है. इनसे बीमारियां तो दूर रहती ही हैं, साथ ही साथ चित्त भी प्रसन्न रहता है. अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा दें और देश की तरक्की में अपना योगदान दें. खेल जीवन को आनंदमय बनाने के साथ आपको पद, पैसा व प्रतिष्ठा भी दिलाता है. खेल के बगैर विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास नहीं हो सकता. खेल मशाल जलाकर स्कूल के पूर्व राजकीय व राष्ट्रीय विजेता खिलाड़ियों ने पूरे खेल मैदान की परिक्रमा की.

मानसिक व शारीरिक संतुलन के लिए आवश्यक है खेल : शैलजा

प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार ने कहा कि जीवंत व ऊर्जावान स्कूल खेल दिवस ने ना केवल एथलेटिक कौशल, बल्कि हमारे छात्रों की रचनात्मक व लयबद्ध प्रतिभा को भी प्रदर्शित करने का मार्ग प्रशस्त करते है. इस तरह की खेल प्रतियोगिता बच्चों की मानसिक व शारीरिक संतुलन के लिए आवश्यक है. खेल प्रतियोगिता का आकर्षण का केंद्र योगा नृत्यम् रहा, जिसमें योग और नृत्य का सम्मिश्रण दिखा. इसे कक्षा तीन के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया.

बच्चों ने दी विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति

कक्षा पांचवीं के विधार्थियों ने संथाली रिंग-विंग लोक नृत्य (ड्रिल) प्रस्तुत किया. इसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िसा व असम के लोक नृत्य की झलक दिखी. प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए प्रादेशिक जन-जातीय आभूषण परिधान से सुसज्जित रिंक-विंग नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा. पाइका नृत्य-नागपुरी मार्शल लोक नृत्य को उपस्थित लोगों ने सराहा. इसमें पारंपरिक मुंडा जनजाति की ओर से प्रस्तुत बहादुरी, सांस्कृतिक, एकता, कला, युद्ध की तैयारी, मानसिक संतुलन, परंपरागत वाद्य यंत्रों का इतिहास दिखा.

अभिभावकों के लिए म्यूजिकल चेयर का आयोजन

छह: सदनों के छात्रों ने मार्च पास्ट किया. खेल शपथ ली. खेल में जिग-जैग रेस, स्कूल के लिए तैयार, 75 मीटर दौड़, बाधा दौड़, 100 मीटर, 4×100 रिले रेस सहित अन्य खेलों में छात्रों ने दम-खम दिखाया. विजेताओं को पुरस्कार व पदक देकर पुरस्कृत किया गया. अभिभावकों के लिये खास कार्यक्रम म्यूजिकल चेयर का आयोजन हुआ. प्रथम स्थान उर्मिला कुमारी, द्वितीय स्थान पर राजेष कुमार मंडल व तृतीय स्थान पर शालिनी शिखा रही. विजेताओं को मेडल मिला. उप प्राचार्या राजलक्षमी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version