
बोकारो, हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर- 09 बी रोड मार्केट किनारे स्थित दो दुकानों में गुरुवार की देर रात आग लगने से लाखों की क्षति हो गयी, जबकि पास की और दो दुकानों में भी आंशिक क्षति हुई है. घटना में कोई जनहानि, तो नहीं हुई, लेकिन सारा सामान राख में तब्दील हो गया. स्थानीय लोगों व पीड़ितों के अनुसार यह आग देर रात लगभग 1:30 बजे लगी थी. आग की चपेट में आयी फास्ट फूड दुकान मिथुन कुमार साव व आइसक्रीम दुकान युगल किशोर प्रसाद की है. जो फुटपाथ पर रहकर दुकान चलाते हैं. पीड़ितों ने बताया कि पंखा, तीन से चार फ्रिज, एलइडी टीवी, इनवर्टर, आइसक्रीम मशीन, लाखों रुपये के राशन समेत लगभग 12 लाख रुपये के सामान जलकर राख हो गये.
पीड़ित दुकानदारों से ली जानकारी
पीड़ितों ने बताया कि सूचना पर जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा की दुकान पूरी तरह जल चुकी थी. अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलते ही दमकल और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. शुक्रवार को जानकारी मिलने पर समाजसेवी व मजदूर नेता संग्राम सिंह पहुंचे पहुंचे और पीड़ित दुकानदारों से घटना की जानकारी ली. संग्राम सिंह व स्थानीय कुंदन कुमार गुप्ता आदि लोगों ने बताया कि अगलगी में काफी क्षति हुई है.
बड़ा हादसा टला
इधर, अग्निशमन विभाग के भगवान ओझा ने बताया कि दर्जनों फुटपाथ दुकान एक दूसरे से सटे हुए हैं, इसलिए आग फैलने का खतरा ज्यादा था. समय रहते सही कार्रवाई कर आग को अन्य दुकानों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है