Home झारखण्ड बोकारो Bokaro News : बड़े भाग्य से मिलता है मनुष्य का जन्म : अदिति प्रिया

Bokaro News : बड़े भाग्य से मिलता है मनुष्य का जन्म : अदिति प्रिया

0
Bokaro News : बड़े भाग्य से मिलता है मनुष्य का जन्म : अदिति प्रिया

पेटरवार, मनुष्य जन्म बड़े भाग्य से मिलता है. यह देवताओं के लिए भी दुर्लभ है. मनुष्य तन ही मोक्ष प्राप्ति का उत्तम साधन है. यह बातें प्रखंड के बुंडू पंचायत मंदिर टोला में आयोजित श्री श्री 1008 श्री महारुद्र यज्ञ सह शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में मंगलवार की रात पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान से आयी कथावाचिका अदिति प्रिया ने कही. उन्होंने इस युग में राम नाम की महत्ता के बारे में कहा कि सांसारिक प्राणी को रामनाम का स्मरण जरूर करना चाहिए. रामनाम का सुमिरन ही भवसागर पार ले जानेवाला सिद्ध होगा.

पति की सेवा करने से घर में आती है सुख-समृद्धि

उन्होंने कहा कि जिस राम नाम की महिमा का वर्णन शिवजी से सुनकर माता पार्वती भी उनके नाम का जाप करती है. जिनके सेवार्थ श्री भगवान शंकर ने हनुमान जी का अवतार लेकर वे राम नाम का सुमिरन करते रहे. ऐसे भगवान श्री राम का नाम का जाप करने मात्र से ही समस्त प्रकार के भौतिक तापों से मुक्ति प्रदान कर भवसागर को पार लग जाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पति की सेवा नारी को अपने मन क्रम व वचन से अवश्य करना चाहिए. पति जैसा भी लेकिन उसमें भगवान विष्णु की छवि निहित होती है. पति परमेश्वर है यह मान कर पति की सेवा करने से घर में सुख, शांति व समृद्धि बनी रहती है. यज्ञ में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version