Home झारखण्ड बोकारो Bokaro News : तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक

Bokaro News : तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक

0
Bokaro News : तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक

बोकारो, विश्व तंबाकू निषेध दिवस को लेकर मंगलवार को तंबाकू के दुष्परिणाम के थीम ‘उज्ज्वल उत्पाद, अंधकारमय इरादा, अपील का पर्दाफाश’ विषय पर बाइक रैली निकाली गयी. सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद के नेतृत्व में निकली रैली की शुरुआत सेक्टर पांच पत्थरकट्टा चौक से हुई. सिविल सर्जन डॉ भूषण प्रसाद ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य बोकारो के युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों से अवगत कराना है. ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे के अनुसार झारखंड में 13 से 15 आयु वर्ग के 5.1 प्रतिशत स्कूली छात्र किसी न किसी रूप से तंबाकू का सेवन करते हैं. यह बच्चे ज्यादातर अपने दोस्त के प्रेरित करने पर तंबाकू का सेवन करते हैं, जिनको जागरूक करने के लिए बोकारो जिले में स्कूल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, जागरूकता रथ, सहिया द्वारा रैली का आयोजन, बाइक रैली आदि का आयोजन समय समय पर किया जाता है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्कूल जागरूकता कार्यक्रम के तहत कुल 18083 बच्चों को जागरूक किया गया.

विभिन्न गतिविधियां की जा रही आयोजित

जिला परामर्शी मो असलम ने बताया कि बोकारो जिले में बच्चों, युवाओं एवं आम जनता को तंबाकू उत्पादों के अप्रत्यक्ष, भ्रामक, प्रचार प्रसार एवं आकर्षण से अवगत कराने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधि शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में किया जा रहा है, जिसमें अभी तक ग्रामीण स्तर पर 46 ग्राम पंचायतों को जन जागरूकता के लिए ग्रामीण स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति का गठन किया जा चुका है. नोडल पदाधिकारी एनसीडी डॉ सुधा सिंह ने बताया कि जो बच्चा तंबाकू के नशा की गिरफ्त में आ गया है. वह छोड़ना चाहता है तो ऐसे युवाओं को तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र से जोड़ा जाये. रैली में डाॅ सेलिना टुडू, डीपीएम दीपक कुमार, डीडीएम कुमारी कंचन, आरती कुमारी मिश्रा, छोटेलाल दास व सिविल सर्जन कार्यालय के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version