Bokaro News : हमारा गांव-हमारे लोग अभियान को बनायें सफल : उपायुक्त

Bokaro News : अभियान को सफल बनाने के लिए वीडियो संवाद से बीडीओ-सीओ के साथ की बैठक, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने क्रमवार अभियान के उद्देश्य, कार्य व विभिन्न प्रपत्रों में रिपोर्टिंग के संबंध में बताया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 11, 2025 10:40 PM
an image

बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिले में हमारा गांव-हमारे लोग अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), अंचल अधिकारी (सीओ) व प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो संवाद के माध्यम से बैठक की. उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने क्रमवार अभियान के उद्देश्य, कार्य व विभिन्न प्रपत्रों में रिपोर्टिंग के संबंध में बताया. उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को पंचायत स्तर पर भ्रमण सुनिश्चित करना है. अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करना एवं सरकारी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की जांच करना है.

सभी पंचायतों का होगा चरणबद्ध निरीक्षण

उपायुक्त ने बताया कि चार से पांच माह के भीतर जिले की सभी पंचायतों का भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार करना है. इसके तहत अधिकारियों को स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी/पीएचसी), आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, छात्रावास, पेयजल, शौचालय, जनवितरण प्रणाली समेत अन्य बुनियादी सेवाओं की स्थिति का भौतिक निरीक्षण करना जरूरी होगा. भ्रमण के दौरान संबंधित पदाधिकारी आम ग्रामीणों से सीधे संवाद करेंगे. समस्याओं को सुनेंगे और उचित समाधान सुनिश्चित करेंगे. इस दौरान जिन योजनाओं का लाभ लाभुकों तक नहीं पहुंचा है, उसकी पहचान कर त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई करेंगे.

निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करना अनिवार्य

उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि भ्रमण के उपरांत निर्धारित प्रपत्रों में प्रतिवेदन जिला प्रशासन को समर्पित करेंगे, ताकि पंचायत स्तर पर समस्याओं की पहचान कर उसका समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके. निरीक्षण प्रतिवेदन सोमवार तक पीएमयू सेल को समर्पित करेंगे, पीएमयू सेल समेकित रिपोर्ट उप विकास आयुक्त को प्रत्येक सप्ताह के बुधवार तक सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version