
बोकारो, बालीडीह थाना की पुलिस ने चोरी के 24 घंटे के अंदर पिकअप वैन को बरामद व आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी गुरुवार को इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह थाना में पत्रकारों को दी. इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बीएसएल एलएच स्ट्रीट 15 निवासी मुख्य आरोपी प्रथम कुमार (19 वर्ष) को जेल भेज दिया. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
चार जून को दर्ज हुआ था मामला
इंस्पेक्टर ने बताया कि चार जून को बालीडीह थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी में रहनेवाले विष्णु प्रताप सिंह ने मामला दर्ज कराया था. बताया था कि रेलवे में पेटी कांट्रेक्टर हैं. ठेकेदारी में उपयोग किये जाने वाले सामानों को रखने के लिए रेलवे गोल मार्केट में पानी टंकी के पास एक गोदाम बनाया है. इसमें अन्य सामानों के अतिरिक्त एक पिकअप वैन जेएच09-एएम6954 रखा था.
मामले के उद्भेदन के लिए गठित की गयी थी टीम
श्री सिंह ने बताया कि ठेकेदार ने बताया कि तीन जून को गोदाम पहुंचने पर ताला टूटा मिला. पिकअप वैन गायब थी. मामला दर्ज करने के बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्री सिंह, पुअनि संदीप कुमार, पुअनि अजय कुमार राय, सअनि धनेश्वर महतो, सअनि आनंद ठाकुर, सअनि नवीन कुमार, आरक्षी सुखदेव महतो, अभय प्रजापति को शामिल किया गया. त्वरित गति से अनुसंधान करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. घटना में अन्य लोग भी शामिल है. कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है