
चंदनकियारी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड सरकार झूठ की सरकार है. चुनाव से पहले मंईयां योजना के जो वादे किये गये थे, उसे पूरा नहीं किया जा रहा है. सरकार ने कहा था कि मंईयां योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की सभी महिलाओं को 2500 रुपये दिये जायेंगे. राज्य में 70 लाख के करीब इस उम्र वर्ग की महिलाएं हैं. लेकिन सरकार अभी भी अपने लक्ष्य से कोसों दूर है. संताल परगना में आयोजित आदिवासी समाज के चौपाल कार्यक्रम में शामिल होकर लौटने के क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार शाम चंदनकियारी में पत्रकारों से बात कर रहे थे. यहां आने पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री श्री दास ने कार्यकर्ताओं के साथ अपनी बातें साझा कीं.
जनता का सर्टिफिकेट ही भारतीय जनता पार्टी के लिए सर्वमान्य
उन्होंने चंदनकियारी में निर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में कहा कि आज सरकार भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन जनता जानती है कि चंदनकियारी जैसी जगह पर इंजीनियरिंग कॉलेज लाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने ही किया था. इसके लिए किसी प्रकार के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. जनता का सर्टिफिकेट ही भारतीय जनता पार्टी के लिए सर्वमान्य है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनोद गोराईं, ओम जी ओझा, दुर्गा डे, नारू गोपाल दत्त, लोकेश साहनी, सुनीता दास, मृत्युंजय मुखर्जी, अजीत धर, भोला मुखर्जी, मिहिर बाउरी, संजय महता, आशीष महता, फटीक दास, तारकेश्वर ओझा, जगन्नाथ मांझी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है