
बोकारो, झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास के सभागार में शुक्रवार को निषिद्ध मादक पदार्थों की रोकथाम व जागरूकता विषय पर जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) जगरनाथ लोहरा ने की. डीइओ ने कहा कि नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रत्येक शिक्षक को समाज में एक प्रेरक की भूमिका निभानी होगी. यदि बच्चों को सही दिशा दिखा सकें, तो आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ और मजबूत होंगी. उन्होंने कहा कि जागरूकता के साथ-साथ हमें ठोस क्रियान्वयन की दिशा में कार्य करना होगा.
विद्यालयों में नौ जून से शुरू होंगे कार्यक्रम
डीइओ ने कहा कि विद्यालय स्तर पर नौ जून को प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षक, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य व सभी बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेग, 10 जून को विद्यालय के पोषक क्षेत्र में निषिद्ध पदार्थों के दुरुपयोग का रोकने व जागरूकता प्रभात फेरी, 12 जून को स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता, 14 जून को क्विज प्रतियोगिता, 18 जून को पोस्टर मेकिंग, पेटिंग व निबंध प्रतियोगिता, 20 जून को वाद-विवाद, 23 जून को साइकिल रैली, 24 जून को अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए रैली, 26 जून को निषिद्ध विश्व मादक पदार्थ दिवस का आयोजन व एक जुलाई को भी कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे.
300 शिक्षकों ने लिया भाग
मास्टर ट्रेनर धनंजय कुमार, उमा शंकर विश्वकर्मा, गीता देवी, संतोष कुमार व राजीव रंजन ने निषिद्ध मादक द्रव्यों की रोकथाम से संबंधित प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम में बोकारो जिले से विभिन्न विद्यालयों से लगभग 300 शिक्षकों ने भाग लिया. समापन पर सभी प्रतिभागियों ने नशामुक्त विद्यालय-स्वस्थ छात्र जीवन का संकल्प लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है