
बोकारो, गांधी विचार मंच ने बुधवार को सेक्टर-12 स्थित कार्यालय में बैठक की. अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष दीपक गुप्ता व संचालन महासचिव बिनेश कुमार नायक ने किया. बैठक में वैश्य समाज के कई संगठन के लोग शामिल हुए और जिला 20 सूत्री समिति के पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक पर जानलेवा हमला की कड़ी निंदा की. कहा गया कि संगठन मांग करती है. उनपर हमला करनेवालों की शीघ्र गिरफ्तारी हो, नहीं तो गांधी विचार मंच व अन्य वैश्य संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन करने का काम किया जायेगा. इस क्रम में किसी तरह की घटना घटती है, तो इसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी.
लूटपाट कर गाड़ी की गयी क्षतिग्रस्त
मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि एक जून को श्री नायक शाम पांच बजे बोकारो से धनबाद जाने के क्रम में चास (मु) थाना के बगल में अपने मामा से मिलकर एनएच-32 पर खड़ी अपनी गाड़ी के पास जा रहे थे, कि तभी अचानक कुछ लोगों ने गाड़ी को घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए उनपर जानलेवा हमला कर दिया. लूटपाट की व उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसी दिन चास मु थाना में घटना को लेकर आवेदन दिया गया है, लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं.
झूठा काउंटर केस हुआ
पता चला कि एक झूठा काउंटर केस हुआ है, जबकि सारे घटना वे ही लोग किये है. केस से बचने के लिए इस तरह का झूठा मामला दर्ज कर दिया गया, जो सरासर गलत है. उनके मामा के घर में सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में सारी घटना दर्ज है. इसका वीडियो क्लिप भी थाना प्रभारी को दे दी गयी है. उपरोक्त केस में सभी अपराधी किस्म के व्यक्ति है, इनका कई एक थाना में दर्जनों मामला दर्ज है. हमेशा इन लोग का मार-पीट वगैरह इत्यादि करना इनलोगों का काम है. पुलिस का कोई खौफ नहीं है.
ये थे मौजूद
मौके पर ओम प्रकाश गुप्ता, ज्योति लाल महतो, सहदेव साव, संतोष साहू, कपिल नायक, सूर्यकांत गुप्ता, शैलेंद्र वर्णवाल, प्रदीप गौरांई, सतेंद्र कुमार साव, परमेश्वर नायक, रामध्यान राम, बीरेंद्र प्रसाद साह, मुरलीधर नायक, निरंजन नायक, अरविंद कुमार गुप्ता, संतोष कुमार, देवेंद्र प्रसाद गुप्ता, गोपाल चंद्र गौरांई, खगेंद्रनाथ साहू, धर्मेंद्र कुमार, प्रेमलाल साव, अबोध कुमार साहू, कपिलदेव नायक, रामनारायण महतो, सनातन गौरांई, प्रेम कुमार, ज्योति प्रसाद नायक, राजाराम साव, नारायण साव, आनंद साव, अजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है