Home झारखण्ड बोकारो Bokaro News : बाइक की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत

Bokaro News : बाइक की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत

0
Bokaro News : बाइक की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत

पेटरवार, पेटरवार थाना क्षेत्र के पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर ओरदाना गांव के समीप साइकिल से सब्जी लेकर साड़म बाजार में बेचने जा रहे एक व्यक्ति को बुधवार की सुबह करीब पांच बजे बाइक सवार तीन युवकों ने टक्कर मार दी. इस कारण व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना में सभी युवक भी घायल हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार जिस दिशा से आ रहे थे उसी दिशा में भागने लगे, जिसे ग्रामीणों ने पीछा कर उलगड्डा के निकट स्थित एक होटल के पास पकड़कर पेटरवार पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार प्रखंड के कोह पंचायत के सरला खुर्द गांव के सावनाजारा टोला निवासी गणेश महतो (62 वर्ष) अपनी साइकिल से सब्जी लेकर साड़म बाजार जा रहे थे. वहीं पतकी पंचायत के बागजोबरा गांव से एक शादी समारोह में शामिल होकर चरगी पंचायत के रूकाम गांव निवासी प्रदीप सोरेन (22 वर्ष), बादल मांझी (17 वर्ष) व विजय मुर्मू (16) एक बाइक से अपने गांव रूकाम लौट रहे थे. ओरदाना गांव के समीप बाइक चला रहे प्रदीप सोरेन ने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया व साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

बाइक सवार तीन युवक भी हुए घायल, एक रेफर

घटना की सूचना पाकर पहुंची पेटरवार पुलिस गणेश महतो व तीनों घायल युवकों को लेकर पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज ने गणेश महतो को मृत घोषित कर दिया. तीनों घायल युवकों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल प्रदीप सोरेन को बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. प्रदीप के सिर पर गंभीर चोट लगी है जबकि अन्य दो युवकों को मामूली चोट लगी है. मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version