Home झारखण्ड बोकारो Bokaro News: बंदर के आतंक से ग्रामीण भयभीत, चार दिनों में तीन लोगों को किया जख्मी

Bokaro News: बंदर के आतंक से ग्रामीण भयभीत, चार दिनों में तीन लोगों को किया जख्मी

0
Bokaro News: बंदर के आतंक से ग्रामीण भयभीत, चार दिनों में तीन लोगों को किया जख्मी

पिंड्राजोरा, चास प्रखंड अंतर्गत बारपोखर गांव के ग्रामीण इन दिनों एक पागल बंदर के आतंक से भयभीत व परेशान है. बंदर ने चार दिनों के अंदर तीन लोगों को जख्मी कर दिया है. तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. समाजसेवी मनोज कुमार महतो, ग्रामीण शांति राम महतो, दुर्गा चरण दास, गोपाल कुमार महतो, धीरेंद्र नाथ महतो, गणेश कुमार महतो, नंदकिशोर प्रजापति ने बताया कि बंदर शाम होते ही गांव के पास स्थित जंगल में चला जाता है. फिर से दिन में गांव में वापस आ जाता है. किसी एक पेड़ पर चढ़कर बैठ जाता है. लोगों को अकेले आते देख हमला कर देता है. ग्रामीणों ने इसे भगाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह फिर आ जाता है. ग्रामीण पिछले चार दिनों से काफी परेशान है.

इन ग्रामीणों पर किया हमला

बंदर ने अनुज कुमार महतो, पुष्पा देवी, माला चंद्र महतो पर हमला कर जख्मी कर दिया है. माला चंद्र महतो का इलाज धनबाद के एक अस्पताल में चल रहा है. वही अनुज कुमार महतो व पुष्पा देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सभी ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से बंदर से निजात दिलाने की गुहार लगायी है.

पंचायत समिति सदस्य ने उपायुक्त व डीएफओ को लिखा पत्र

सोमवार को पंचायत समिति सदस्य गुलाबी देवी ने बोकारो उपायुक्त व डीएफओ को पत्र लिखा. बंदर के आंतक से ग्रामीणों को राहत दिलाने की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा है कि ग्रामीणों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है. ग्रामीणों को हमेशा यह डर लगा हुआ है कि कब किस पेड़ से कूद कर बंदर हमला ना कर दे. बंदर ने एक बछड़ा व बकरी को भी जख्मी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version