Bokaro News : सड़क पर जलजमाव, क्वार्टर में घुस रहा पानी

Bokaro News : दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के बाद बीएसएल की ड्रेनेज सिस्टम की स्थिति आयी सभी के सामने, लोगों में आक्रोश.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 11, 2025 11:07 PM
an image

बोकारो, सड़क पर जलजमाव, क्वार्टर में घुस रहा पानी. बीएसएल के सेक्टरों की यही स्थिति है. खासकर, इधर दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के बाद सेक्टर दो बी का नजारा ही अलग है. यह स्थिति कमोवेश सभी सेक्टरों की है. इस बार की बारिश ने बीएसएल की ड्रेनेज सिस्टम की स्थिति सबके सामने लाकर रख दी है. अब सवाल यह उठता है कि जब सड़कों का ये हाल है, तो नालियों का क्या होगा. ग्राउंड फ्लोर में रहने वालों कर्मी बारिश शुरू होते हीं सहम जाते हैं.

नगर सेवा के प्रति कर्मियों में भारी आक्रोश : हरिओम

हरिलागोरा गांव जाने वाली सड़क धंसी

चास, चास प्रखंड के कोलबेंदी पंचायत के हरिलागोरा गांव जाने वाली सड़क बारिश में क्षतिग्रस्त हो गयी है. ग्रामीणों को आवागमन करने में बहुत परेशानी हो रही है. ग्रामीण मिथलेश कुमार, नवल महतो, उत्तम कुमार ने कहा कि आधा से ज्यादा सड़क धंस गयी है. लोग डर-डर कर आना जाना कर रहे हैं. रात के अंधेरे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. कहा कि गांव जाने का यह एक मात्र पक्का रास्ता है. जिला प्रशासन जल्द से जल्द इस सड़क को मरम्मत कराये, ताकि कोई दुर्घटना ना हो और लोगों को आवागमन करने में कोई दिक्कत नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version