बोकारो : सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा बीचीएच रेफर

पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के एनएच 32 काशीझरिया पोस्ट ऑफिस के पास बिचाली लदे वाहन व बाइक की टक्कर हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2023 11:44 PM
an image

पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के एनएच 32 काशीझरिया पोस्ट ऑफिस के पास बिचाली लदे वाहन व बाइक की टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी है व दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार बिचाली लदा वाहन (डब्लूबी 81, 3054) पुरुलिया से बोकारो की ओर आ रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक (जेएच09 एआर 8065) की टक्कर हो गयी. सवार बादल महथा (55) व करण महथा (50) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वह अपने घर काशीझरिया आ रहे थे. पिंड्राजोरा पुलिस ने दोनों घायलो को सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया. जहां बादल महथा की मौत हो गयी. वहीं करण को बीजीएच रेफर कर दिया गया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है व कार्रवाई में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version