Home झारखण्ड बोकारो 100 मिलियन टन से ज्यादा कोयला उत्पादन करेगी सीसीएल : सीएमडी

100 मिलियन टन से ज्यादा कोयला उत्पादन करेगी सीसीएल : सीएमडी

0
100 मिलियन टन से ज्यादा कोयला उत्पादन करेगी सीसीएल : सीएमडी

फुसरो.

सीसीएल सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में सीसीएल का 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है. सीसीएल की सभी 14 एरिया में बेहतर कोयला उत्पादन करते हुए लक्ष्य 100 मिलियन टन से ज्यादा उत्पादन किया जायेगा. सीसीएल ढोरी एरिया की बंद पिछरी व सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र की डीआरएंडआरडी परियोजना जल्द अपने अस्तित्व में आयेगी. सीसीएल ढोरी में हाइवाल माइनिंग नवंबर माह से चालू होने की संभावना है. ये बातें सीसीएल सीएमडी श्री सिंह ने शुक्रवार को ढोरी एरिया के एएडीओसीएम (अमलो) व एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना का निरीक्षण के दौरान कही. सीएमडी श्री सिंह ने परियोजना के व्यू प्वाइंट से डिपार्टमेंट व आउटसोर्सिंग पैच का जायजा लिया. सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि सीसीएल आम्रपाली एरिया के चंद्रगुप्त व मगध एरिया के संघमित्रा परियोजना बंद है. फिलहाल इस वर्ष चंद्रगुप्त परियोजना को चालू करने की योजना बनायी जा रही है. वहीं हजारीबाग के कोतरे बसंतपुर परियोजना कोकिंग कोल परियोजना के रूप में चालू करने की योजना है. इस परियोजना की क्षमता प्रतिवर्ष पांच मिलियन टन (एमटी) होगी. सीसीएल के सभी एरिया में सोलर प्लांट बैठाने की है योजना : सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि सीसीएल अब सोलर की दिशा में भी आगे बढ़ रही है. इसके लिए झारखंड के पिपरवार में 20 मेगावाट सोलर प्लांट बनकर तैयार हो गया है. डीवीसी से परमिशन मिलने के बाद उसे ग्रिड से जोड़ा जायेगा. इसके बाद वह चालू हो जायेगा. कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सीसीएल के सभी 14 एरिया में एक-एक सोलर प्लांट बैठाने की योजना है. इसके लिए खाली जमीन चिह्नित करने की दिशा में पहल की जा रही है. जमीन चिह्नित होते ही सीसीएल ढोरी व बीएंडके एरिया में भी सोलर प्लांट बैठाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

कोयला उत्पादन व सुरक्षा को लेकर मंथन : सीएमडी श्री सिंह ने चपरी गेस्ट हाउस में सीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक कर कोयला उत्पादन व सुरक्षा को लेकर मंथन किया. ढोरी जीएम एमके अग्रवाल ने कहा कि कोयला उत्पादन पर ही कोल इंडिया का भविष्य निर्भर है. इसलिए एरिया को कोयला के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहल की जा रही है. मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ शैलेश कुमार, एसओइएंडएम के जयशंकर प्रसाद, कर्मिक प्रबंधन तौकीर आलम, सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके, सेल ऑफिसर राजेश गुप्ता, गौरव कुमार, राजीव कुमार सहित जेबीसीसीआइ सदस्य राजेश सिंह, मुरारी सिंह, सुमित सिंह आदि मौजूद थे.

सीसीएल सीएमडी ने की पूजा-अर्चना, चपरी में की बैठक : भंडारीदह.

सीएल सीएमडी नीलेंदू कुमार सिंह ने सीसीएल ढोरी क्षेत्र के दौरे के क्रम में कल्याणी परियोजना के जोरिया शिव मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की. उनके साथ ढोरी एरिया के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल सहित एसडीओसीएम कल्याणी पीओ शैलेश प्रसाद साथ थे. जोरिया मंदिर में श्रद्धापूर्वक पांच पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना करायी. तत्पश्चात सीएमडी ने मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत क्रम में सीएमडी श्री सिंह ने कहा मैं भाग्यशाली हूं कि इस जगह हमें सीएमडी बनकर पुनः आने का मौका मिला. कहा कि हमलोग प्रत्येक क्षेत्र में एक-एक सोलर विद्युत उत्पादन केंद्र स्थापित करेंगे. बंद पड़े तारमी ओसीपी को भी चालू करने का प्रयास करेंगे. बाद में उन्होंने कल्याणी व अमलो परियोजना क्षेत्र का भी निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. साथ ही चपरी अतिथिगृह में अधिकारियों के साथ बैठक कर उत्पादन उत्पादकता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कहा कि कोयला उत्पादन कर हमलोग राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं. इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. सुरक्षित ढंग से कोयला उत्पादन करना हम सभी का दायित्व है. इसे अच्छे से निर्वहन करने का काम करें. मौके पर महाप्रबंधक, एसो माइनिंग एके तिवारी, एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ शैलेश प्रसाद, खान प्रबंधक राजीव कुमार, प्रोजेक्ट अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक अखिल उज्ज्वल, प्रोजेक्ट अभियंता उत्खनन एके दास, सेल प्रबंधक डीके सिन्हा प्रबंधक आरके गुप्ता, स्टाफ ऑफिसर उत्खनन उमेश कुमार पासवान, सेफ्टी प्रबंधक रवींद्र कुमार रवि, उप प्रबंधक कार्मिक तौकीर आलम, बीएलए आउटसोर्सिंग कंपनी से संतोष सिंह, प्रबंधक एनके सिंह, एसओइएंडएम जयशंकर प्रसाद, पूर्व मुखिया नकुल महतो, जितेंद्र दुबे, दौलत महतो, दिलीप सिंह, भरत सिंह, संपत सिंह, सुमित सिंह, उपेंद्रनाथ सिंह, गोपाल सिंह, पपलू सिंह, गुड्डू सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version