नावाडीह में युवक को पेट्रोल डालकर जलाया, सड़क किनारे खेत में मिला शव

Crime News Bokaro: बोकारो के नावाडीह थाना क्षेत्र में एक युवक को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया. उसका अधजला शव सड़क किनारे एक खेत में मिला है. नावाडीह थाना क्षेत्र के मुंगो-कोदवाडीह सड़क मार्ग पर मंगलवार 15 अप्रैल को एक खेत में सीसीएलकर्मी माणिक तुरी के 20 वर्षीय पुत्र का शव मिलने के बाद बताया जा रहा है कि पेट्रोल डालकर उसे जला दिया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

By Mithilesh Jha | April 15, 2025 1:42 PM
an image

Crime News: बोकारो जिले में एक युवक को पेट्रोल डालकर जला दिया गया. उसका शव सड़क किनारे खेत में मिला है. घटना नावाडीह थाना क्षेत्र की है. मंगलवार 15 अप्रैल को मुंगो-कोदवाडीह सड़क मार्ग पर एक खेत में युवक का अधजला शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल डालकर उसे जला दिया गया है. मृतक की पहचान गुंजरडीह के गांधीनगर टोला निवासी माणिक तुरी के पुत्र के रूप में की गयी है. उसकी उम्र 20 वर्ष है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पंचनामा करने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक इसका पता नहीं चल पाया है कि युवक को जिंदा जलाया गया है या उसकी हत्या करने के बाद पेट्रोल डालकर उसके शव को जलाने की कोशिश की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version