कथारा. डीएवी कथारा में शुक्रवार को डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के आयोजन को लेकर झारखंड जोन आई के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकार डॉ जीएन खान की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें क्लस्टर-5 के 10 विद्यालयों के प्राचार्य शामिल हुए. खेलों का आयोजन 25 तथा 26 जुलाई को करने का निर्णय हुआ. एथलेटिक के लिए 30 व 31 जुलाई की तिथि तय की गयी. सभी खेल लड़कों व लड़कियों के लिए अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 वर्ग में होंगे. डीएवी आरा कुजू में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, डीएवी स्वांग में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, भंडारीदाह में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, ललपनिया में खो-खो, योग, घाटोटांड़ में जूडो, कराटे, वुशु, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, ढोरी में एथलेटिक, हैंडबॉल और डीएवी चैनपुर में चेस व स्कीपिंग के खेलों का आयोजन होगा. डॉ खान ने कहा कि क्लस्टर लेवल की प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थी स्टेट लेवल में खेलेंगे. बैठक में प्राचार्य आरके सिंह, डोलन चंपा बनर्जी, आकाश सिन्हा, स्तुति सिन्हा, आलोक कुमार, एडी गुप्ता, पीके पॉल, शुभेंदु शेखर कर व तारकेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे. बैठक का संचालन सीसीए समन्वयक जितेंद्र दुबे ने किया. आयोजन में रंजीत कुमार सिंह, राहुल कुमार, वीणा कुमारी, आशा कुमारी, ममता पात्रा, लाल बाबू प्रसाद यादव व सुशील कुमार का योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें