फुसरो, बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलो बस्ती करबला के समीप मुहर्रम के दिन रविवार की देर रात को दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये. बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह व बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने दलबल के साथ बीच बचाव किया. घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने अपने वाहन से सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी व क्षेत्रीय अस्पताल करगली पहुंचाया. बेरमो एसडीएम मुकेश कुमार मछुआ और एसडीपीओ वीएन सिंह भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली. एक पक्ष के घायलों में कल्लू मियां, उनका पुत्र मो सलीम, मो कलीम अंसारी, सलीम अंसारी की पत्नी नरेशा खातून व उनकी पुत्री सबीना खातून और नगीना परवीन शामिल हैं. दूसरे पक्ष के युसूफ अंसारी, उनकी पत्नी गुलशना बीबी, उनकी मां गुलशन बीबी, पुत्री नफीसा, साला आरामन खान व मंसूबा खातून घायल हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें