
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के ट्रैक हॉपर में सोमवार को कोयला अनलोड करने आयी मालगाड़ी की एक बोगी डिरेल हो गयी. डीवीसी के इंजन से आगे-पीछे करने के क्रम में उक्त बोगी पटरी से उतर गयी. विभागीय प्रयास से दो घंटे के अंदर ही बोगी को पुन: पटरी पर लाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया. जानकारी के अनुसार एक 15 दिन पहले कोयला लेकर आयी मालगाड़ी के इस बोगी को कोयला में आग लगी होने के कारण इसे अलग रखा गया था. पूरी तरह आग बुझाने के बाद सोमवार को दोपहर में उसे ट्रैक हॉपर लाया गया, जहां बोगी बेपटरी हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है