बंद फैक्ट्री में चल रहा था कारोबार
बताया जा रहा है कि पुलिस ने छापामारी में गांगपुर स्थित एक बंद फैक्ट्री में चल रहे अवैध अंग्रेजी शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने फैक्ट्री के सामने एस्बेस्टस युक्त मकान के अंदर और बाहर खड़ी एक बोलेरो से अवैध अंग्रेजी शराब से भरी सैकड़ों बोतलों बरामद की. साथ ही भंडारण, निर्माण और परिवहन से जुड़ी सामाग्रियां भी जब्त की.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस को देखकर भागे आरोपी
इधर, जब पुलिस सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो गांगपुर निवासी अवैध धंधेबाज राजेंद्र साव, विनोद साव और विजय साव इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने जब उनका पीछा किया, तो सभी जंगल-झाड़ी की आड़ लेकर भाग निकले.
मकान और बोलेरो से क्या मिला
पुलिस ने उक्त मकान और बाहर खड़ी सफेद रंग की बोलेरो(बीआर02टी 7385) से रॉयल गोल्ड कप व्हिस्की लिखा हुआ 42 कार्टून(भरे हुए 504 पीस बोतल 750 एमएल का), तीन बंडल स्टर्लिंग रिजर्व बी 3, एक बंडल रॉयल चैलेंज और एक बंडल झारखंड सरकार का लोगो वाला बोतल शील करने का स्टीकर, एक कार्टून से ब्लेंडर्स प्राइड लिखा हुआ 540 पीस ढक्कन, एक प्लास्टिक बोरा में रॉयल स्टैग लिखा हुआ 810 पीस ढक्कन, एक कार्टून में टिप्सी ब्रांड का सफेद रंग का केन स्ट्रांग बीयर(प्रत्येक 500 एमएल का) भरा हुआ 20 पीस सील बंद और थोड़ा-थोड़ा भरा हुआ 51 पीस सील बंद, दो पेटी में 750 एमएल का 24 पीस खाली बोतल बरामद किये हैं.
इसे भी पढ़ें झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने क्या बताया
इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया कि मामले में महुआटांड़ थाना कांड संख्या 21/2025 दिनांक 03.06.2025 के तहत धारा 272/275/279/3(5) बीएनएस और 47(ए) उत्पाद शुल्क अधिनियम के अंतर्गत कांड के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त राजेंद्र साव, विनोद साव और विजय साव सहित अन्य के खिलाफ दर्ज की गयी है. इसके साथ ही अवैध शराब निर्माण, भंडारण, परिवहन और बिक्री करने के आरोप में भी कांड दर्ज किया गया है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक टिकेश्वर प्रसाद मेहता सहित विनोद कुमार राम, अशोक रविदास, पंकज कुमार महतो और मुख्तार अंसारी आदि पुलिसकर्मी थे.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Liquor Scam: विनय चौबे सहित 5 की हिरासत अवधि 9 तक बढ़ी, पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे तीन अधिकारी
Bakrid: बकरीद पर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों की होगी निगरानी, पुलिस को दिये ये निर्देश
Jharkhand Bandh: सिरमटोली रैंप विवाद में आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद आज, JLKM ने किया समर्थन