Home Badi Khabar झारखंड के बोकारो में फ्लैट में चोरी करते चोरों की हरकत CCTV कैमरे में कैद, जांच में जुटी पुलिस

झारखंड के बोकारो में फ्लैट में चोरी करते चोरों की हरकत CCTV कैमरे में कैद, जांच में जुटी पुलिस

0
झारखंड के बोकारो में फ्लैट में चोरी करते चोरों की हरकत CCTV कैमरे में कैद, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (मुकेश झा) : झारखंड के बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ स्थित श्रीराम वाटिका अपार्टमेंट (Apartment) में चोरों ने तीन फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया. फ्लैट मालिकों के जगने के कारण चोर भाग खड़े हुए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) खंगाल रही है.

फ्लैट मालिकों के जग जाने के कारण फ्लैट नंबर 9 की दो अलमारी तोड़कर चोर फरार हो गए, जबकि सीसीटीवी में तीन चोरों की हरकत कैद हो गई. फ्लैट मालिकों ने श्री राम वाटिका फ्लैट बनाने वाले बिल्डर (Builder) पर वादे के मुताबिक बाउंड्री वॉल ऊंचा नहीं करने और गार्ड (Security Guard) नहीं रखने का आरोप लगाया है.

Also Read: School Reopen In Jharkhand :झारखंड के सरकारी स्कूलों में 9वीं-12वीं की कक्षा कल से होगी शुरू,ये हैं गाइडलाइंस

जानकारी के मुताबिक सेक्टर 9 श्रीराम वाटिका अपार्टमेंट में रात 12:30 से 1 के बीच तीन चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. सबसे पहले चोरों ने फ्लैट नंबर 9 का ताला तोड़कर दो अलमारी में चोरी की. फ्लैट मालिक 24 जुलाई को इलाज कराने के लिए इंदौर गए हुए हैं. उसके बाद फ्लैट नंबर 14 और 20 में भी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोर दरवाजा तोड़ रहे थे. इसी दौरान अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखकर मालिकों ने एक दूसरे को फोन किया. जैसे ही सभी लोग बाहर आए. चोर वहां से भाग खड़े हुए.

Also Read: 7th JPSC Exam : JPSC ने की घोषणा, 12 सितंबर को होगी 7वीं सिविल सेवा की पीटी की परीक्षा

इसकी सूचना फ्लैट मालिकों ने स्थानीय हरला थाना को दी. चोरी की घटना को अंजाम देने आए चोर सीसीटीवी मैं कैद हो गए हैं. फ्लैट नंबर 14 और 20 के मालिक भी काम से बाहर गए हुए हैं. फ्लैट में रहने वाले लोगों का कहना है कि जिस वक्त फ्लैट हमें दिया गया था. उस समय बाउंड्री वॉल को ठीक करने और अपार्टमेंट में सुरक्षा के दृष्टिकोण से गार्ड रखने की बात कही गई थी, लेकिन बिल्डर ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. हालांकि फ्लैट मालिकों ने पुलिस को लिखित शिकायत दे दी है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version