Home झारखण्ड बोकारो Bokaro News : गोमिया प्रखंड के किसी आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं लगा है तड़ित चालक

Bokaro News : गोमिया प्रखंड के किसी आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं लगा है तड़ित चालक

0
Bokaro News : गोमिया प्रखंड के किसी आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं लगा है तड़ित चालक

ललपनिया. गोमिया प्रखंड की 36 पंचायतों में 302 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जिसमें छह वर्ष तक के बच्चे पढ़ते हैं. लेकिन किसी केंद्र के भवन में तड़ित चालक नहीं लगाया गया है. मालूम हो कि पचमो पंचायत के बलथरवा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के पास मंगलवार को वज्रपात से एक पेड़ में आग लग गयी थी. उस समय केंद्र में बच्चे नहीं थे. केंद्रों में तड़ित चालक नहीं लगाये जाने के मामले में जिला बोकारो बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुमन गुप्ता ने कहा विभाग से इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश नहीं है. इधर, झारखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक गन्दौरी राम ने राज्य सरकार से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में तड़ित चालक लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version