Home Badi Khabar झारखंड में आज और कल इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, वज्रपात की भी है आशंका, ये है पूर्वानुमान

झारखंड में आज और कल इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, वज्रपात की भी है आशंका, ये है पूर्वानुमान

0
झारखंड में आज और कल इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, वज्रपात की भी है आशंका, ये है पूर्वानुमान

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में आज यानी 17 जुलाई और कल 18 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन हो सकता है और वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

मौसम विभाग के अनुसार 17 और 18 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 17 जुलाई को विशेषकर उत्तरी राज्य (संताल परगना) और 18 जलाई को मध्य (राजधानी रांची और आसपास) के जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है. बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

Also Read: झारखंड के खूंटी-चाईबासा बॉर्डर के जंगल में मुठभेड़, 10 लाख का इनामी पीएलएफआई सब एरिया कमांडर ढेर

झारखंड में मानसून कमजोर रहा. शुक्रवार को एक-दो स्थानों को छोड़कर कहीं बारिश नहीं हुई. सबसे अधिक चाईबासा में आठ मिमी बारिश दर्ज की गयी. बारिश नहीं होने से अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेसि के बीच रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेसि से 26 डिग्री सेसि के बीच रहा.

Also Read: स्मृति सभा में झारखंड के CM हेमंत सोरेन बोले, स्टेन स्वामी जैसे सदियों बाद लेते हैं जन्म, याद रखेंगी पीढ़ियां

Posted By : Guru Swarup Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version