Home झारखण्ड बोकारो Bokaro News : बोकारो थर्मल के प्लांट से बिजली उत्पादन ठप

Bokaro News : बोकारो थर्मल के प्लांट से बिजली उत्पादन ठप

0
Bokaro News : बोकारो थर्मल के प्लांट से बिजली उत्पादन ठप

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले पावर प्लांट से बिजली उत्पादन शुक्रवार की रात लगभग एक बजे से ठप हो गया. बॉयलर में टयूब लीकेज के कारण यूनिट को बंद करना पड़ा. उस समय 370 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था.

पांच दिन बाद ऐश पौंड से छाई ट्रांसपोर्टिंग शुरू

बोकारो थर्मल के नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड में 17 फरवरी से ठप छाई की ट्रांसपोर्टिंग शनिवार की शाम से शुरू हुई. इससे पूर्व डीवीसी के एडीएम बिल्डिंग में डीजीएम प्रशासन बीजी होलकर ने छाई ट्रांसपोर्टिंग के कार्य में लगे तीनों संवेदकों व आंदोलन कर रहे मजदूरों के साथ वार्ता की गयी. मजदूरों ने कहा कि पूर्व में कंपनी के प्रतिनिधियों ने मानदेय बढ़ाने की बात कही थी. इसके आलोक में पचास रुपया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कि कम रेट पर निविदा ली है, जिसके कारण नुकसान हो रहा है. मानदेय बढ़ाने की स्थिति में नहीं हैं. डीजीएम ने मजदूरों से सहमति के आधार पर बीस रुपया बढ़ाने को कहा, परंतु कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मानने से इंकार कर दिया. डीजीएम ने मजदूरों से कहा कि बिना नोटिस दिये कार्य बंद किया है, इसलिए कार्य शुरू करने दें. बाद में मांगों पर विचार किया जायेगा. इस पर मजदूर माने. साथ ही कहा कि ओवरलोडिंग नहीं चलने दी जायेगी. इस संबंध में डीजीएम ऐश पौंड के कांटा बाबू को निर्देश जारी किया जाये. इस पर डीजीएम ने सहमति जतायी.

वार्ता में सिविल के विभागीय अभियंता पवन कुमार, एस सोरेन, संवेदक कंपनी लॉर्डस, रिफेक्स व जेपी डब्ल्यू इंफ्रा टेक के श्रीराम यादव, स्वपन यादव, सागर कुमार, विशाल सिंह, साइट इंचार्ज मो मनीरुद्दीन, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, शहादत, उमेश राम, प्रेमचंद महतो, किशोर कुमार महतो, भागीरथ तुरी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version