Bokaro News : जंगल के भीतर आधी रात को हो रहे सड़क निर्माण को ग्रामीणों ने रोका

Bokaro News : हिसीम पहाड़ के कैराझरना जंगल से होकर बन रही थी सड़क

By MANOJ KUMAR | July 14, 2025 1:39 AM
an image

Bokaro News : कसमार प्रखंड के नक्सल प्रभावित हिसीम पहाड़ में ठेकेदार शनिवार की आधी रात को जंगल के बीच सड़क निर्माण कार्य करा रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर हिसीम, केडला, चौड़ा, देसवल समेत आसपास के गांवों के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य रोक दिया. बताया गया कि मुरहुलसूदी पंचायत के कैराझरना से हिसीम होते हुए केदला गांव तक यह सड़क बननी है. पिछले छह महीनों से काम चल रहा है. इस दौरान कई जगहों पर पीसीसी निर्माण का काम हो चुका है. ग्रामीणों ने कहा कि पहले भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता की शिकायत की गयी थी, लेकिन ठेकेदार अपनी मनमर्जी से काम करता रहा.

मौके पर मौजूद आनंद महतो, झरीराम महतो, नितेश करमाली आदि ने कहा कि लंबी प्रतीक्षा के बाद यह सड़क बन रही है. कई दशक से चौड़ा को हिसीम पहाड़ के गांवों से सीधे तौर पर जोड़ने की मांग उठ रही थी. यह सड़क बने, इस क्षेत्र के सभी लोग चाहते हैं, लेकिन घटिया निर्माण कार्य नहीं होने देंगे. यह विरोध इसलिए किया गया है, ताकि अभियंता की देखरेख में गुणवत्तापूर्ण कार्य हो तथा इससे पहले के कार्यों में जो गड़बड़ियां की गयी है, उसमें भी सुधार किया जाए.

चार महीने में ही दरक गयी पुलिया :

इन ग्रामीणों ने किया विरोध :

विरोध करने वालों में ठाकुर महतो, सुशील महतो, रवींद्र महतो, प्रवीण महतो, नितेश महतो, विकास महतो, जितेंद्र महतो, चंडी चरण महतो, कुलदीप महतो, रवि महतो, सुजीत महतो, सुदर्शन महतो, अरुण महतो, लक्ष्मण माली, सुरेंद्र माली, रिजु मुर्मू, नूनीवाला शरण, पूर्णी देवी, रतनी देवी, अपनी देवी, संजोता देवी आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version