Home झारखण्ड बोकारो रन फॉर वोट : लोकसभा चुनाव 2024 में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए बोकारो ने लगाई दौड़

रन फॉर वोट : लोकसभा चुनाव 2024 में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए बोकारो ने लगाई दौड़

0
रन फॉर वोट : लोकसभा चुनाव 2024 में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए बोकारो ने लगाई दौड़

बोकारो जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शहरी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बुधवार को ‘रन फॉर वोट’ का आयोजन किया गया.

रन फॉर वोट का बोकारो में ये था रूट

बुधवार (10 अप्रैल) को महावीर चौक चास से शुरू होकर धर्मशाला चौक, तेलीडीह मोड़, चेक पोस्ट चौक होते हुए गरगा पुल स्थित सरदार पटेल प्रतिमा स्थल आकर समाप्त हुई. शामिल छात्र – छात्राओं ने मतदान से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियों को लेकर मतदान करने का नारा लगाया.

बोकारो जिला में मतदान प्रतिशत संतोषजनक हीं : डीडीसी

वरीय नोडल पदाधिकारी निर्वाचन सह डीडीसी संदीप कुमार ने कहा कि जिला का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है. इस बार जिला प्रशासन ने इसे बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. इसी के तहत रन फॉर वोट आयोजित किया गया है.

डीडीसी बोले- मतदान केंद्रों पर वोटर्स को मिलेंगी सभी सुविधाएं

डीडीसी श्री कुमार ने बताया कि बोकारो जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान केंद्रों में शौचालय, शेड, पेयजल आदि की सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है, ताकि मतदाताओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने शहरी क्षेत्रों में मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक लोगों को मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की.

Also Read : लोकसभा चुनाव 2024: मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम रखें जारी, बोकारो में बोले भारत निर्वाचन आयोग के सचिव संतोष कुमार

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हो रहे आयोजन

स्वीप के नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने कहा कि इस बार जिला प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. इसी क्रम में शहरी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न आयोजन किया जा रहा है.

प्रतिभागियों व लोगों को दिलायी गयी शपथ

डीडीसी ने सभी प्रतिभागियों व आमजन को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया. रन फॉर वोट के सफल प्रथम 15 प्रतिभागियों को सम्मानित किया. इसमें प्रेम चांद महतो, ठाकुर दास महतो, जलंधर रजवार, अक्षय मुंडा, जय प्रकाश, प्रेम कुमार, शाहिल कुमार, लव कुमार, रुद्र प्रताप, अर्जुन कुमार महतो, छोटू मान, गायत्री महतो, विमल,आकाश व ज्योति महतो शामिल है.

Also Read : मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर होगी पेरेंट्स-टीचर मीटिंग

‘रन फॉर वोट’ में ये लोग थे मौजूद

रन फॉर वोट : लोकसभा चुनाव 2024 में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए बोकारो ने लगाई दौड़ 3

मौके पर मीडिया कोषांग की वरीय नोडल मेनका, स्वीप के प्रभारी पदाधिकारी स्वीप जगरनाथ लोहरा, साकेत कुमार पांडेय, अतुल कुमार चौबे, हेमलता बुन, अविनाश कुमार सिंह, प्रकाश रंजन, प्रदीप कुमार, पंकज दूबे, शैलेंद्र मिश्र व अन्य मौजूद थे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version