
फुसरो, चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदा कॉलोनी निवासी आशीष कुमार के पुत्र शोलंकी विश्वकर्मा उर्फ सोनू (17 वर्ष) की मौत मामले का उद्भेदन चार दिन बाद भी नहीं हो पाया है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मालूम हो कि चार दिनों से लापता सोनू का शव तीन जून को शारदा कॉलोनी सीआइएसएफ बैरक के पीछे जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला था.उसकी बाइक जेएच 09 एडब्ल्यू 9555 जंगल के बाहर मिली थी. चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि मामले में हर पहलु पर जांच की जा रही है, लेकिन अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है