Home झारखण्ड बोकारो Bokaro News : यूनियन ने महिला सीसीएल कर्मियों को किया सम्मानित

Bokaro News : यूनियन ने महिला सीसीएल कर्मियों को किया सम्मानित

0

फुसरो. भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस ढोरी एरिया कमेटी की ओर से मंगलवार को ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा, यूनियन के कार्यसमिति सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा व अन्य पदाधिकारियों ने महिला सीसीएल कर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया. जीएम ने कहा कि आज की महिलाएं हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं. श्री मिश्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारी बहनों ने भारतीय सेना का दमखम दिखाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप व संचालन क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने किया. मौके पर प्रेमलता देवी, सुजाता मुखर्जी, सुमिति कुमारी, किरण देवी, रेखा सिंह, बसंती देवी, ज्योति, सरिता देवी, सीमा देवी, सूती, देवकी देवी, नीरा देवी, लक्ष्मी देवी, कमली देवी, अनिता देवी, इंडिया देवी, लकीवाला देवी, पारो देवी, सुनीता गुनिया, रीना, अंजली, यशोदा, काजल देवी, रिका कुमारी, नुनुचंद महतो, सुबीर मुखर्जी, प्रतोष कुमार रॉय, प्रशांत मिश्रा, अरविंद ठाकुर, भुनेश्वर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version